HomeBreaking Newsउत्तराखंड : प्रिंटर से बना रहा था 100 और 200 के नकली...

उत्तराखंड : प्रिंटर से बना रहा था 100 और 200 के नकली नोट, रंगे हाथ पकड़ा

हरिद्वार| उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में पुलिस ने 100 और 200 रुपये का नकली नोट चला रहे एक शातिर को रंगे हाथ पकड़ा हैं। उसके पास से पुलिस ने कुल 29 हजार 800 रुपये के नकली नोट बरामद किये है। इसके अलावा नोट बनाने में इस्तेमाल प्रिंटर और डाय भी पुलिस ने जब्त कर ली है।

मिली जानकारी के मुताबिक, हरिद्वार जिले के सिडकुल क्षेत्र के ब्रह्मपुरी में एक दुकान पर एक व्यक्ति सामान लेने पहुंचा था। पैसे देने पर 100 और 200 के नोट पर दुकानदार को शक हुआ और उसने संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया। आसपास के दुकानदारों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

पुलिस युवक को उसके धीरवाली ज्वालापुर स्थित किराये के मकान में लेकर पहुंची, जहां तलाशी लेने पर 100 और 200 रुपये के नकली नोट बरामद हुए। नोटों की कुल कीमत 29 हजार 800 रुपये है। पुलिस को कमरे से नोट बनाने वाली डाय और प्रिंटर भी मिला है।

उससे और पूछताछ की जा रही है। ताकि उसके साथियों या गिरोह के बारे में पता लगाया जा सके। इधर इंस्पेक्टर सिडकुल प्रमोद उनियाल ने बताया कि आरोपित ने अपना नाम नरेश कुमार सैनी निवासी ग्राम खलीलपुर थाना स्योहारा जनपद बिजनौर बताया।

Uttarakhand : विधानसभा से बर्खास्त कर्मचारियों को लेकर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, पढ़ें खबर

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments