नई दिल्ली। देश में तेल विपणन करने वाली कंपनियों ने मंगलवार को लगातार पांचवें दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में बढोत्तरी की। इस इजाफे के साथ राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 100 रूपये प्रति लीटर के पार हो गया है।
दिल्ली में आज 80 पैसे के उछाल के साथ पेट्रोल की कीमत 100.21 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 70 पैसे बढ़कर 91.47 रूपये प्रति लीटर हो गया। जबकि सोमवार को पेट्रोल 99.41 रूपये और डीजल 90.77 रूपये प्रति लीटर था। मुंबई में पेट्रोल के दाम 85 पैसे से बढ़कर 115.04 रूपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 75 पैसे की वृद्धि के साथ 99.25 रूपए प्रति लीटर हो गए हैं।
उत्तराखंड : बुधवार को फिर बढ़े Petrol-Diesel के दाम, जानिए हल्द्वानी-देहरादून में आज का रेट
हल्द्वानी में पेट्रोल-डीजल के दाम
पेट्रोल-डीजल के दाम में उछाल जारी है। मंगलवार को पेट्रोल के दाम में 80 पैसे और डीजल के दाम में 70 पैसे तेजी दर्ज की गई है। मंगलवार को हल्द्वानी में पेट्रोल 97.04 और डीजल 90.96 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। आठ दिनों में सातवीं बार कीमतों में उछाल आया है। बढ़ी हुई कीमतें सुबह छह बजे से लागू हो जाती हैं।
देहरादून में पेट्रोल-डीजल के दाम
मंगलवार को पेट्रोल की कीमतों में 78 पैसे तो डीजल के दाम में 65 पैसे की बढ़त दर्ज की गई है। देहरादून में डीजल 92.12 रुपये प्रति लीटर तो पेट्रोल 98.64 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
व्यंग्य लघुकथा — ‘वास्तविकता’ : अनुभवहीन पुलिस के खोजी कुत्ते