AccidentTehri GarhwalUttarakhand

उत्तराखंड : खाई में गिरा मैक्स वाहन, छह लापता व पांच को बचाया गया

Road Accident | उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में पांच को बचाया गया है जबकि छह लापता है जिनकी तलाश जारी है।

खाई में गिरा मैक्स वाहन

मिली जानकारी के मुताबिक, टिहरी गढ़वाल जिले के थाना मुनि की रेती में रविवार सुबह-सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोनप्रयाग से ऋषिकेश आ रही एक मैक्स गाड़ी मालाकुंठी के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि अचानक पहाड़ी से एक बड़ा पत्थर नीचे गिरा जिससे वाहन चालक ने नियंत्रण खो दिया और यह हादसा हो गया।

रविवार की अल सुबह तीन बजे करीब थाना मुनि की रेती की चौकी ब्यासी को सूचना मिली कि सोनप्रयाग से ऋषिकेश आ रही एक मैक्स गाड़ी उत्तराखंड नंबर की मालाकुंठी पुल से होटल आनंद काशी के बीच में राष्ट्रीय राजमार्ग से नीचे खाई में गिर गई।

सूचना मिलते ही मौके पर थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पहुंची। टीम ने रेस्क्यू कर खाई से पांच लोगों को बाहर निकाल लिया है। सभी को एंबुलेंस से तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं टीम अभी तक चालक समेत अन्य छह लोगों की तलाश कर रही है। वाहन में चालक समेत 11 यात्री सवार थे। जो दिल्ली, पंजाब, बिहार, हैदराबाद के निवासी है।

घायलों को राजकीय चिकित्सालय भेजा गया

इन यात्रियों में बिजेंदर 46 वर्ष पुत्र जगदीश पांडे निवासी बदरपुर दिल्ली, आकाश 22 वर्ष पुत्र तेज सिंह, प्रदीप कुमार 27 वर्ष पुत्र महेंद्र सिंह निवासी शाहपुर पंजाब, रोशन कुमार 25 वर्ष पुत्र सुबोध निवासी नालंदा बिहार, हरियाणवी 25 वर्ष पत्नी रवि सिंह निवासी हैदराबाद शामिल है, सभी को चोट आई। घायलों को राजकीय चिकित्सालय भेजा गया।

छह लोगों की तलाश जारी

थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि चालक सहित अन्य छह लोगों की तलाश जारी है। बचाए गए यात्रियों से पूछताछ के बाद लापता लोग के बारे में जानकारी मिली है कि वाहन में सवार सभी लोग अलग-अलग राज्य से संबंधित है।

लापता यात्रियों में अभिजीत त्यागी निवासी भोजपुर भजन गढ़ दिल्ली, अतुल सिंह निवासी शिवपुरी बिहार, अक्षय कुमार निवासी बिहार, सौरभ कुमार, रवि हैदराबाद, मैक्स चालक नाम पता अज्ञात शामिल हैं।

पहाड़ से अचानक पत्थर गिरने के कारण हुआ हादसा

रेस्क्यू किए गए यात्रियों ने बताया शनिवार की रात आठ बजे सभी लोग सोनप्रयाग से एक मैक्स गाड़ी में बैठे थे। अलसुबह मालाकुंठी पुल से आगे गुलर की तरफ पहाड़ से वर्षा में अचानक पत्थर गिरने के कारण गाड़ी अनियंत्रित हों गई और गाड़ी सीधे खाई में जा गिरी।

दुःखद : तालाब में डूबने से पांच बच्चों की मौत, परिजनों में कोहराम

गंगाजल के फायदे | Benefits of Gangajal | Gangajal Ke FaydeClick Now
Whatsapp Group Join NowClick Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती