उत्तराखंड : यहां कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, घंटों मशक्कत के बाद टीम ने पाया काबू

उत्तरकाशी। यहां जिला मुख्यालय गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के भटवाड़ी रोड के पास एक कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना पर फायर सर्विस और आपदा विभाग एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। जहां टीम ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बताया जा रहा है कि कबाड़ के गोदाम में भारी मात्रा में कागज के गत्ते भरे हुए थे, आज गोदाम में अचानक आग लग गई। सूचना पर मौके पर पहुंची फायर सर्विस और आपदा विभाग एसडीआरएफ की टीम को आग बुझाने में भारी दिक्कतों का करना पड़ा, लेकिन टीम ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
वहीं फायर सर्विस कर्मियों का कहना है कि यह भी पता नहीं चल पा रहा है कि इस गोदाम का मालिक कौन है फिलहाल आग बुझाने की कोशिश की जा रही है और आसपास के मकानों को भी खाली कराया गया है।
Uttarakhand : 39 डिग्री शिक्षकों के हुए तबादले, छह नवनियुक्त को नई तैनाती