देहरादून| निदेशक, आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवा डॉ. अरूण कुमार त्रिपाठी ने समस्त आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारियों को 15 दिन के अंदर आयुष हैल्थ एवं वेलनेस केन्द्रों पर 213 योग अनुदेशकों की तैनाती के निर्देश दिए हैं।
आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारियों को लिखे पत्र में निदेशक ने कहा कि राज्य में स्थापित आयुष हैल्थ एवं वेलनेस केन्द्रों में एक पुरुष तथा एक महिला योग अनुदेशक को दैनिक पारिश्रमिक ( 250/- प्रतिघण्टा, पुरूष अनुदेशक हेतु अधिकतम रू. 8,000/- प्रतिमाह तथा महिला अनुदेशक हेतु अधिकतम रू. 5,000/- प्रतिमाह ) के आधार पर पूर्णतः अस्थाई रूप से तैनात किए जाना है। आयुष मिशन के अन्तर्गत आगामी तीन माह के लिए वर्ष 2021-22 में स्वीकृत 213 आयुष हैल्थ एवं वैलनेस केन्द्रों में योग अनुदेशकों की तैनाती के लिए बजट उपलब्ध है।
पत्र में कहा गया है कि जनपद स्तरीय चयन समिति गठित कर 15 दिन के अंदर 213 आयुष हैल्थ एवं वैलनेस केन्द्रों में योग अनुदेशकों की तैनाती नियमानुसार किया जाना सुनिश्चित करें। शेष 60 आयुष हैल्थ एवं वैलनेस केन्द्रों पर योग अनुदेशकों की तैनाती बजट उपलब्ध होने पर की जाएगी। नीचे देखें पत्र…