देहरादून| उत्तराखंड की राजधानी में गुरुवार सुबह उस समय हलचल मच गई जब दिल्ली से एक के बाद एक आयकर विभाग की कई गाड़ियां पहुंची। आज सुबह आयकर विभाग की दो दर्जन से अधिक टीमों ने देहरादून, ऋषिकेश और सहारनपुर में छापेमारी की कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि यह रेड सर्राफा, रीयल स्टेट, हार्डवेयर और प्रापार्टी के यहां चल रही है।
आयकर विभाग के एडिशनल डायरेक्टर ठाकुर मपवाल और डिप्टी डायरेक्टर रितेश भट्ट के नेतृत्व में गुरुवार सुबह से ही छापे की कार्रवाई शुरू हो गयी थी। हालांकि विभागीय अधिकारियों ने छापे के बाबत कोई भी जानकारी देने से मना कर दिया।
उधर, सुबह करीब 10 बजे टीम नेशबीला रोड स्थित व्यापारी विजय टंडन के बंगले पर पहुंची और दस्तावेज खंगाले। घर के बाहर आयकर की करीब 5 गाड़िया खड़ी हैं। सुबह से शुरू हुई इनकम टैक्स रेड के बाद प्रॉपर्टी डीलर, कारोबारियों के बीच खलबली मच गई है। बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स की टीम ने सहारनपुर, ऋषिकेश आदि जगहों पर भी छापेमारी की है।
वहीं इनकम टैक्स की टीम गुरुवार सुबह तीर्थनगरी ऋषिकेश पहुंची। यहां हरिद्वार रोड स्थित जोहर फाइनेंस और लाजपत राय रोड स्थित एक होजरी शोरूम में छापेमारी के लिए टीम पुलिस के साथ पहुंची लेकिन प्रतिष्ठान बंद मिले। टीम बंद प्रतिष्ठानों के आगे डेरा डाले रही। सूत्रों के मुताबिक इनकम टैक्स की टीम ने दोनों व्यापारियों के आवास और होटल में भी रेड डाली है। फिलहाल टीम के उच्चाधिकारियों ने कुछ भी कहने से इनकार किया है।
हल्द्वानी : हैड़खान मार्ग के लिए अस्थाई विकल्प मार्ग विजयपुर-पहाड़पानी का कार्य हुआ शुरू