देहरादून। देहरादून के रिस्पना नगर में एक किराये के कमरे में 26 वर्षीय युवक की लाश बरामद हुई है। नेहरू कालोनी चौकी की पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। शव का पंचनामा करने से पहले उसका सैंपल लिया जाएगा। आपात कंट्रोल रूम 112 को किसी ने रिस्पना क्षेत्र के एक कमरे में एक युवक की मौत की सूचना दी थी। इस सूचना पर चौकी नेहरू कॉलोनी से चौकी प्रभारी फोर्स के साथ मौके पर गए तो रिस्पना नगर में कमरे में लगभग 26 वर्षीय युवक की लाश मिली।
कमरे में मिले दस्तावेजों के आधार पर युवक का नाम शोभित पुत्र राजबहादुर पता लगा। वह गोरा डांडा सिनोहरी, जिला हरदोई का रहने वाला था। वह 23जून को अपने घर हरदोई से यहां आया था और वर्तमान में हाम क्वारेंटााइन था। आसपास के लोगों ने बताया कि शोभित ने रात को शराब पी थी तथा सुबह पेट में दर्द की शिकायत बताई लेकिन कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। मृतक के घरवालों को सूचित किया गया है।