सीएनई रिपोर्टर
राजधानी देहरादून में राजपुर रोड एक होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक विदेशी महिला सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है। हैरानी की बात यह है कि इस हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का संचालन वैबसाइट के जरिये किया जा रहा था। जिस्मफरोशी में लिप्त महिलाओं को होटल में ठहराया जाता था, जबकि मुख्य धंधा एक किराये के मकान से संचालित किया जा रहा था।
दरअसल एसओजी व ह्यूमैन ट्रेफिकिंग सेल को रायपुर में स्थित एक होटल में लंबे समय से एक होटल में हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट के संचालित होने की जानकारी मिल रही थी।
जिस पर हरकत में आई टीम ने रविवार को यहां अचानक छापा मारा, जहां पुलिस को देह व्यापार के कई सबत हाथ लग गये। जिस पर पुलिस ने वहां एक विदेशी सहित दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद आरोपियों से कई अन्य राज भी खुले। फिर पुलिस ने जाखन में स्थित एक घर में छापा मारा। वहां चार युवकों व एक महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। पता चला कि यह लोग उस घर से धंधे का संचालन कर रहे थे और सेक्स रेकट में लिप्त महिलाओं को होटल में रखा जाता था।
गिरफ्तार किये गये सभी आरोपियों के खिलाफ राजपुर थाने में अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों के पास से 04 मोबाइल फोन और 12 हजार 500 रुपये नकद मिले हैं। यह रकम भी उन्हें इसी काम की बुकिंग के लिए मिली है।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों में सैफ खान, निवासी एमडीडीए कॉलोनी केदारपुरम। मनोज सिंघल निवासी बजरिया मोहल्ला, कीर्तन वाली गली, बादलपुर गाजियाबाद। राहुल शर्मा निवासी पंजशील कॉलोनी लाल कुआं, बादलपुर, गाजियाबाद और मयंक गर्ग निवासी ईसरा मोहल्ला, गंगोह, सहारनपुर शामिल हैं। इनके अलावा 03 महिलाएं भी हैं, जिनमें एक विदेशी है।
Uttarakhand : प्रदेश में नही होगी 15 जून को स्टॉफ नर्स भर्ती परीक्षा, अपरिहार्य कारणों से स्थगित
पुलिस पूछताछ में पता चला है कि यह लड़कियां दिल्ली व गाजियाबाद से देहरादून बुलाई जाती थीं। जहां उन्हें बढ़िया होटल में पूरे ऐशोआराम के साथ टिकाया जाता था। बुकिंग होने पर मौज—मस्ती के लिए ग्राहकों को होटलों से लड़कियां उनके बताये पते पर भेजी जाती थीं। इस अवैध कारोबार की 50 प्रतिशत रकम लड़कियों को दी जाती थी बाकी डीलर अपने पास रखते थे। बाकायदा इसके लिए एक वेबसाइट बनाई गई थी। जिसके माध्यम से बुकिंग होती थी। उक्त वेबसाइट पर कुछ फोन नंबर होते थे। जिनके जरिये ग्राहकों के फोन आया करते थे और बुकिंग होती थी।
ब्रेकिंग : युवक ने पहले परिवार के तीन लोगों की हत्या, बाद में खुद भी दी जान
यूपी : प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने कराई पति की हत्या, ऐसे हुआ खुलासा
Uttarakhand Brekaing : कोरोना से जिंदगी की जंग हार गये सब इंस्पेक्टर अमित कुमार, अस्पताल में निधन
उत्तराखंड : प्रदेश में आज मिले 263 नए कोरोना संक्रमित, 07 की मौत, जानिये अपने जिले का हाल
अविश्वसनीय : यूपी का ‘प्रतापगड़’ ! जहां आने को तैयार नही एक भी IPS अफसर, पढ़िये पूरी कहानी….