HomeUttarakhandBageshwarउत्तराखंड : आज 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 1 जुलाई...

उत्तराखंड : आज 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 1 जुलाई तक आया अपडेट

मौसम अपडेट | उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है, आज राज्य के सात जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया है। इस बीच एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आइटीबीपी सहित लोक निर्माण विभाग और समस्त जिला प्रशासन के अधिकारियों को एलर्ट मोड़ पर रहने को कहा गया है।

Ad Ad

सात जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, आज बुधवार को राज्य के नैनीताल, चम्पावत, देहरादून, बागेश्वर, पिथौरागढ़, टिहरी और पौड़ी जिले में कहीं-कहीं तेज गर्जन के साथ भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

तो वहीं राज्य के अन्य जिलों में आकाशीय बिजली चमकने और तेज बौछार के साथ बारिश होने के आसार है। इसके अलावा विभाग ने संवेदनशील इलाकों में हल्के से मध्यम भूस्खलन और चट्टान गिरने से कहीं-कहीं सड़कें और राजमार्गों के अवरुद्ध होने की संभावना जताई है।

29 जून से 1 जुलाई तक येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने 29 जून से 1 जुलाई तक उत्तराखंड में येलो अलर्ट जारी किया है। 29 जून को राज्य के पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली, रुद्रप्रयाग तथा उत्तरकाशी जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है। वहीं 30 जून को कुमाऊं मंडल के पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है। इसके अलावा 1 जुलाई को भी राज्य के पर्वतीय जिलों में बारिश होने की पूरी संभावना है। इस दौरान आकाशी बिजली चमकने की भी संभावना है।

Whatsapp Group Join NowClick Now
उत्तराखंड : ड्राइवर हैंडब्रेक लगाना भूला, दर्दनाक हादसे में चली गई मां-बेटी की जानClick Now
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments