HomeBreaking Newsबिग ब्रेकिंग, उत्तराखंड : यहां नदी किनारे मिली अर्धनग्न लाश, पास खड़ी...

बिग ब्रेकिंग, उत्तराखंड : यहां नदी किनारे मिली अर्धनग्न लाश, पास खड़ी थी स्कूटी

सीएनई रिपोर्टर,

देहरादून। बुधवार रात से लापता चल रहे 19 वर्षीय टैक्सी चालक की अर्धनग्न लाश यहां सहस्त्रधारा के निकटवर्ती नदी किनारे मिली है। थोड़ी ही दूरी पर उसकी स्कूटी भी बरामद हुई है। यही नहीं कपड़े और खून के कुछ धब्बे घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर पाये गये हैं। प्रथम दृष्टया यह मामला सीधे हत्या का प्रतीक हो रहा है।

उल्लेखनीय है कि शेरा गांव निवासी प्रवीण भंडारी पेशे से टैक्सी चालक था। बुधवार रात घर से वह अंतिम बार निकला था। जिसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा था। आज सुबह उसकी लाश सहस्त्रधारा नदी किनारे अर्धनग्न हालत में मिलने से सनसनी फैल गई।

पुलिस के अनुसार मृतक प्रवीण भंडारी बुधवार रात से लापता चल रहा था। गत दिवस बुधवार ड्यूटी पूरी होने के बाद रात को वह टैक्सी मालिक के घर वाहन छोड़ने गया था, लेकिन वापस नहीं आया। रोज का नियम यह था कि टैक्सी छोड़ने के बाद वह अपनी स्कूटी से घर वापस पहुंचता था, लेकिन वह नहीं आया।

मृतक का फाइल फोटो

आज जो लाश मिली उसने कई तरह के सवाल खड़े कर दिये हैं। मृतक के परिजनों का कहना है कि प्रवीण की किसी ने हत्या कर दी है। उसकी लाश सहस्त्रधारा नदी पर अर्धनग्न हालत में मिली, स्कूटी घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर थी तथा कपड़े और खून के कुछ धब्बे घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर पाये गये हैं। इधर पुलिस के अनुसार आशंका है कि उसकी हत्या के बाद लाश नदी में डाली गई है।

प्रवीण की मौत की सूचना उसके परिजनों को आज ही मिली। सहस्त्रधारा नदी किनारे कुछ पर्यटकों ने एक लाश पाये जाने की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद यह सूचना उन तक भी पहुंची थी। अलबत्ता पुलिस को कई सवाल परेशान कर रहे हैं। परिजनों का साफ कहना है कि प्रवीण की किसी से कभी कोई शत्रुता नहीं रही। फिर उसे क्यों कोई मारेगा ? सारे साक्ष्य इस ओर इशारा कर रहे हैं कि उसकी हत्या कर शव नदी में डाला गया है।

अर्धनग्न लाश का पाया जाना कई अन्य तरह के भी सवाल खड़े कर रहा है। जिसका उत्तर अब केवल पुलिस जांच पूरी होने के बाद ही मिल पायेगा।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments