UttarakhandUttarkashi

Uttarakhand : दो सगी बहनों को भगाकर ले जा रहा गुड्डू निकला नवाब


Love Jihad in Uttarakhand | उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से लव जिहाद के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। इसी बीच एक और मामला सामने आया है, नेपाली मूल की दो युवतियों को भगाकर ले जाने के प्रयास में त्यूणी पुलिस ने एक मुस्लिम युवक को हिरासत में लिया है। युवक का नाम नवाब उर्फ गुड्डू निवासी पुरकाजी जनपद मुजफ्फरनगर है। और वह हिमाचल प्रदेश के गुमा नामक गांव में रहता है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह मामला उत्तरकाशी जिले के मोरी इलाके का है, यहां मुजफ्फरनगर के रहने वाले नवाब नाम के एक युवक ने गुड्डू बनकर दो सगी बहनों से ऑनलाइन गेमिंग के जरिए दोस्ती की, आरोपी युवक इन दोनों बहनों से 2 साल से दोस्ती चला रहा था और आरोपी ने अपना नाम गुड्डू बताया हुआ था।

गुरुवार को इस युवक ने दोनों सगी बहनों को आराकोट बुलाया, और आराकोट से यह युवक दोनों सगी बहनों को अपने साथ ले जा रहा था, इसी बीच परिवार वालों को भनक लग गई, परिवार वालों ने पुलिस को जानकारी दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को गिरफ्तार कर लिया।

युवक ने दोनों बहनों को मुंबई में नौकरी लगवाने का झांसा दिया था। परिवार वालों का कहना है कि युवक ने दोनों बहनों के साथ अश्लील चैट भी रिकॉर्ड किया, जिसको दिखाकर वह इनको ब्लैकमेल कर रहा था।

पुलिस युवक को गिरफ्तार कर मोरी ले आई है, पुलिस पूछताछ में युवक ने स्वीकार किया है कि उसका नाम गुड्डू नहीं बल्कि नवाब है और वह मुजफ्फरनगर का रहने वाला है, उसने अपनी असलियत छुपा कर दोनों बहनों को अपने जाल में फंसाया था। दोनों बहनें नेपाल मूल की हैं।

डीएम वंदना ने लिया कैंची धाम मेले की तैयारियों का जायजा, दिए निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती