महाकुंभ भगदड़ के बाद उत्तराखंड सरकार ने जारी किया टोल फ्री नंबर

Uttarakhand News | उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान हुई भगदड़ के बाद, उत्तराखंड सरकार भी चौकन्नी हो गई है। भगदड़ में कई लोग घायल हैं तो कई लोगों की जान जाने की आशंका है। ऐसे में अभी तक यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि घायल होने वाले लोग कहां-कहां से हैं। इसी बीच उत्तराखंड सरकार ने इस हादसे को देखते हुए एक टोल फ्री नंबर जारी किया है ताकि प्रयागराज में गए उत्तराखंड के लोगों को किसी तरह की कोई भी सहायता की आवश्यकता हो तो वह इस नंबर पर कॉल करके सरकार से संपर्क कर सकते हैं।
सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन ने जानकारी दी कि भगदड़ के कारण महाकुंभ क्षेत्र, प्रयागराज में यदि उत्तराखण्ड राज्य के श्रद्धालु किसी प्रकार से प्रभावित हुए हों, किसी भी प्रकार की मदद और घटना से सम्बन्धित किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए इन हेल्पलाइन नम्बर 8218867005, 9058441404, दूरभाष नंबर 0135 2664315 और टोल फ्री नंबर 1070 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही राज्य सरकार की तरफ से अपील भी की जा रही है की अधिक भीड़ होने पर भक्त जहां हैं वहीं पर स्नान कर लें लेकिन अपनी जान जोखिम ने ना डालें।
पीएम मोदी ने भी इस घटना पर दुख जताया है उन्होंने X हैंडल के जरिए मृतक परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर की है। उन्होंने कहा कि घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है।
बता दें कि, प्रयागराज के संगम तट पर मंगलवार-बुधवार की रात करीब डेढ़ बजे भगदड़ मच गई। हादसे में अब तक 20 से ज्यादा लोगों की मौत होने की खबर है। 50 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हैं। इधर, प्रशासन ने मौत या घायलों की संख्या को लेकर हादसे के 10 घंटे बाद भी कोई जानकारी नहीं दी है। पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों से संयम बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा-श्रद्धालु संगम पर ही स्नान करने की न सोचें। गंगा हर जगह पवित्र है, वे जहां हैं उसी तट पर स्नान करें।
https://twitter.com/pushkardhami/status/1884495292642517362