HomeUttarakhandDehradunउत्तराखंड : PCS मुख्य परीक्षा के लिए भी युवाओं को फ्री बस...

उत्तराखंड : PCS मुख्य परीक्षा के लिए भी युवाओं को फ्री बस सेवा, देखें आदेश

देहरादून| उत्तराखंड के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। एक बार फिर सरकार ने PCS मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को फ्री बस सेवा दी है। इस संबंध में मंगलवार को परिवहन सचिव अरविन्द सिंह ह्यांकी द्वारा आदेश जारी कर दिए गए है।

दरअसल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा 23 फरवरी से 26 फरवरी 2023 को आयोजित की जाने वाली सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा हेतु अभ्यर्थियों को उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में किराये में शत-प्रतिशत छूट दी जाएगी।

इस संबंध में सचिव परिवहन निगम अरविन्द सिंह ह्यांकी ने जानकारी दी कि अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के आधार पर परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु प्रदेश के अन्दर और बाहर (परीक्षार्थी के गृह के स्थान से परीक्षा स्थान तक) उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में आवागमन हेतु निःशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया है।

आपको बता दें कि, इससे पहले 9 फरवरी से 12 फरवरी तक UKPSC द्वारा आयोजित की गई लेखपाल भर्ती परीक्षा के लिए भी उत्तराखंड परिवहन विभाग ने फ्री बस सेवा उपलब्‍ध कराई थी। जिसके लिए राज्‍य सरकार ने उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में अभ्यर्थियों के लिए मुफ्त यात्रा का आदेश दिया था।

हल्द्वानी में दरोगा से मारपीट

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments