उत्तराखंड : रोडवेज बस और अल्टो कार में जबरदस्त भिड़ंत

देहरादून | मसूरी देहरादून मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास एक भीषण हादसा हो गया। रोडवेज बस और अल्टो कार में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में अल्टो कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में बैठे 4 लोगों में से एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया। जिसे अस्पताल भेजा गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड परिवहन विभाग की बस मसूरी से देहरादून की ओर जा रही थी। नाग मंदिर के दर्शन करके अल्टो कार से 4 लोग वापस मसूरी आ रहे थे कि पेट्रोल पंप के पास मोड़ पर बस और कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
कार चालक सुनील सिंह ने बताया कि मसूरी पेट्रोल पंप के पास बिल्डिंग मटेरियल बेचने वालों ने सड़क किनारे बिल्डिंग मटेरियल का ढेर लगाया हुआ है। जिस कारण रोड काफी संकड़ी हो गई है। वहीं रोड के किनारे बिल्डिंग मटेरियल विक्रेताओं ने अपने वाहन भी खड़े किए हुए हैं।
उन्होंने कहा कि भिंडत से पहले मोड़ पर जीप बिल्डिंग मटेरियल को लोड कर रही थी। जैसे ही वह मोड़ पर पहुंचे सामने से तेज गति में आ रही रोडवेज बस ने उनकी कार पर जबदस्त टक्कर मार दी जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
उन्होंने बताया कि उनकी कार में चार लोग बैठे थे जिसमें से एक के सर पर चोट आई है जिसको एंबुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है। वह अन्य व्यक्ति सुरक्षित है। रोडवेज बस में 32 यात्री थे जो सुरक्षित हैं।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने बताया कि बस और कार की टक्कर हुई है जिससे कार बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई है, कार में सवार चार लोगों में से एक व्यक्ति चोटिल हुआ है जबकि रोडवेज बस में 32 यात्री थे जो सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
हल्द्वानी : रेरा के नियमों को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला- Click Now |
कढ़ाई में इस तरह बनायें स्वादिष्ट वेज पुलाव Click Now |