देहरादून। विद्यालयी शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड द्वारा जिला अल्मोड़ा के प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के रिक्त पदों हेतु चयनित 165 अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र आज जारी कर दिए गए हैं।
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने चयनित सभी अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए ऐसे अभ्यर्थियों की उज्जवल भविष्य की कामना की है साथ ही शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने चयनित सभी अभ्यर्थियों से अपेक्षा की है कि चयन किये गए सभी सहायक शिक्षक विद्यालयी शिक्षा की शैक्षिक उन्नयन और प्रोडक्टिविटी में अपना उत्कृष्ट योगदान करेंगे। 165 असिस्टेंट टीचर की नियुक्ति सूची :