HomeUttarakhandDehradunउत्तराखंड निकाय चुनाव : BJP ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की...

उत्तराखंड निकाय चुनाव : BJP ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट

देहरादून | बीजेपी ने निकाय चुनावों को लेकर स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें राष्ट्रीय और राज्य के 40 नेताओं को शामिल किया गया है। बड़ी बात है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उत्तराखंड के निकाय चुनाव में प्रचार करेंगे।

योगी आदित्यनाथ को निकाय चुनाव के लिए स्टार प्रचारक बनाया गया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा समेत कई केंद्रीय मंत्री, पूर्व सीएम और पार्टी के सांसद निकाय चुनावों में प्रचार गरमाएंगे।

उत्तराखंड निकाय चुनाव : BJP ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट

भाजपा के यह सभी स्टार प्रचारक 11 जनवरी से चुनाव प्रचार में उतरेंगे। भाजपा संगठन की ओर से सभी नेताओं के कार्यक्रम तय किया जा रहे हैं। जिसमें जनसभाओं, नुक्कड़ सभाओं, रोड शो कार्यक्रमों से पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में जनसमर्थन जुटाया जायेगा। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में प्रचार करने आयेंगे। जबकि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 11 जनवरी से प्रचार की कमान संभाल लेंगे।

11 जनवरी से होगा प्रचार का दूसरा चरण शुरू

प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने बताया कि रणनीति के तहत ही अभी चुनाव प्रचार के प्रथम चरण को अंजाम दिया जा रहा है। जिसके तहत पार्टी के सभी अधिकृत उम्मीदवार, विशेषकर महापौर और पालिका और पंचायत अध्यक्ष घर-घर जाकर संपर्क करने पर जोर दे रहे हैं। अब आगामी 11 जनवरी से पार्टी चुनाव प्रचार अभियान का दूसरा चरण शुरू करने जा रही है। जिसमें पार्टी सभी निकाय क्षेत्रों में जनसभा, नुक्कड़ सभा, रोड शो, बैठक आदि कार्यक्रम करने जा रही है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments