Uttarakhand Weather Update | उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में मंगलवार को हल्की बारिश होने से ठंड बढ़ सकती है। मैदानी इलाकों में कोहरा लगने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। ऊधम सिंह नगर और हरिद्वार जिले के कुछ इलाकों में सुबह के समय कोहरा छाने से ठंड बढ़ सकती है।
बर्फ की सफेद चादर से ढकी नीती घाटी
उत्तराखंड में सोमवार को मौसम के अलग-अलग रंग दिखे। चमोली जिले में भारत-चीन सीमा से लगी नीती घाटी में जहां खूब बर्फबारी हुई। वहीं, चकराता क्षेत्र में ओले गिरे। इसके अलावा देहरादून समेत राज्य के कई इलाकों में सोमवार को बूंदाबांदी हुई।
सोमवार को पूरी नीती घाटी बर्फ की सफेद चादर से ढक गई। रविवार देर रात से क्षेत्र में बर्फबारी शुरू हुई थी, सोमवार सुबह 8:30 बजे बर्फ गिरी। हालांकि नीती घाटी के अधिकांश गांवों के लोग सर्दियों के मद्देनजर निचले इलाकों में अपने शीतकालीन प्रवास स्थलों पर चले गए हैं, लेकिन घाटी में वर्तमान समय में सेना और आईटीबीपी के जवान, बीआरओ के कर्मचारी और मजदूर रह रहे हैं। मलारी गांव में लगभग 40 मजदूर अभी भी सड़क निर्माण में लगे हुए हैं, जो ठेकेदारों के अधीन काम कर रहे हैं। मलारी गांव में कुछ स्थानीय ग्रामीण अभी रुके हुए हैं।
दूसरी ओर जौनसार बावर में सोमवार को दोपहर बाद बारिश और ओलावृष्टि हुई, जिससे क्षेत्र में पड़ रही ठंड में इजाफा हो गया। चकराता में अधिकतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस रहा।
केदारनाथ में बर्फबारी, पारा -6 डिग्री तक पहुंचा
वहीं केदारनाथ में सोमवार देर शाम को तापमान माइनस छह डिग्री पहुंच गया। धाम में जमकर बर्फबारी भी हो रही है। मौसम की बेरुखी से केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। इधर, निचले इलाकों में भी कुछ देर हल्की बारिश हुई, जिससे ठंड बढ़ गई है। सोमवार को सुबह से ही केदारनाथ में हल्के बादल छाए रहे। दिन चढ़ने के साथ यहां मौसम खराब होता गया और दोपहर 3 बजे से हल्की-हल्की बर्फबारी होने लगी। देर रात तक रुक-रुककर हल्की बर्फबारी होती रही।
खराब मौसम के कारण केदारनाथ में तापमान में काफी गिरावट आई है, जिससे ठंड बढ़ गई है। धाम में अधिकतम तापमान दो डिग्री और न्यूनतम माइनस छह डिग्री दर्ज किया गया। जिला आपदा प्रबंधन-प्राधिकरण, लोनिवि के ईई विनय झिक्वांण ने बताया कि खराब मौसम के कारण पुनर्निर्माण कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। केदारनाथ में इन दिनों 300 मजदूर पुनर्निर्माण कार्य में जुटे हुए हैं।
देहरादून में बूंदाबांदी से तापमान में आई गिरावट
देहरादून में सोमवार को दिनभर धूप और बादलों की लुकाछुपी चलती रही। दोपहर बाद राजपुर क्षेत्र में बारिश हुई। कुछ जगह बूंदाबांदी हुई। रात को भी ऋषिकेश और दून में बारिश हुई। दून में सोमवार को तापमान 25.9 रहा। पौड़ी के धुमाकोट में बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश भी हुई।