उत्तराखंड : भाई ने भाई को उतार मौत के घाट, पूजा के दौरान हुआ विवाद

उत्तराखंड क्राइम न्यूज़ | उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में उस समय सनसनी फैल गई जब एक भाई ने दूसरे भाई को चाकू से हमला कर…

Uttarakhand : पत्नी को मौत के घाट उतारा...फिर खुदकुशी का प्रयास किया

उत्तराखंड क्राइम न्यूज़ | उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में उस समय सनसनी फैल गई जब एक भाई ने दूसरे भाई को चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। घटना गांव में जागर (इष्‍ट पूजा) के दौरान हुई। गांव में हुई घटना के बाद पूरे जिले में सनसनी फैल गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक, बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील के नौकोड़ी, हरसिंग्याबगड़ गांव में रविवार की रात धाम सिंह कोरंगा के आंगन पर 40 परिवारों के बिरादरों की घन्याली (सामूहिक पूजा) यानी जागर लगी थी।

वहां अलाव भी जल रहे थे। दो भाई शंकर सिंह और खुशाल सिंह पुत्र मोहन सिंह अलाव सेक रहे थे। वहीं उनके दो चचेरे भाई चंचल सिंह और महेश सिंह पुत्र जवाहर सिंह भी वहां शामिल थे। इस दौरान दो चचेरे भाईयों में किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ा की चंचल सिंह और महेश सिंह ने शंकर सिंह (43) और खुशाल सिंह (40) पर चाकू से वार कर दिया। आगे पढ़ें…

चाकू का वार शंकर सिंह सहन नहीं कर पाया और अचेत होकर वहीं गिर गया। शंकर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि खुशाल गंभीर रूप से घायल हो गया। जिससे की आयोजित जागर में अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल खुशाल को जिला अस्पताल लाया गया। जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

रविवार देर की घटना

इस दौरान बीच-बचाव में आई खुशाल की पत्नी सरूली देवी भी घायल हो गई। सूचना के बाद रात में पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी है। इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। घटना रविवार की रात लगभग 12:30 बजे की बताई जा रही है। कपकोट के थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

Update

उत्तराखंड- रेलवे की भूमि पर सालों से बसे 4300 से अधिक परिवार होंगे बेघर – खबर पढ़ें विस्तार से….


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *