उत्तराखंड ब्रेकिंग : PRD जवान ने धारदार हथियार से रेता खुद का गला, दर्दनाक मौत

सीएनई रिपोर्टर यहां एक पीआरडी जवान ने अपने घर पर ही धारदार हथियार से खुद का गला काट आत्महत्या कर ली। उन्हें गम्भीर हालत में…

छात्रा ने कीटनाशक खा दे दी जान



सीएनई रिपोर्टर

यहां एक पीआरडी जवान ने अपने घर पर ही धारदार हथियार से खुद का गला काट आत्महत्या कर ली। उन्हें गम्भीर हालत में रामनगर के सरकारी अस्पताल रेफर किया गया था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दर्दनाक हादसा पौड़ी गढ़वाल में हुआ है। जहां धुमाकोट निवासी PRD जवान सुरेश नेगी ने गला काटकर अपनी जान दे दी। मृतक की पत्नी सुनीता कहा कहना है कि वह जंगल में लकड़ी लेने गई हुई थी, जब वापस घर पहुंची तो उसने अपने पति सुरेश नेगी खून से लथपत कमरे के फर्श पर गिरा देखा।

मृतक का फाइल फोटो

यह सब देख उन्होंने जब हल्ला मचाया तो परिजन व अन्य लोग मौके पर पहुंचे। जिसके बाद पीआरडी जवान को Primary Health Center Nainidanda ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें रामनगर के government hospital भेज दिया। बताया जा रहा है कि अस्पताल पहुंचने के दौरान ही उनकी मौत हो गई। वह अपने पीछे पत्नी के अलावा दो बेटे व एक बेटी को रोता—बिलखता छोड़ गये हैं।

इधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस उपाधीक्षक बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि अब तक की जांच में यही पता चला है कि कुछ पारिवारिक कारणों से वह तनाव में थे, जिसके चलते उन्होंने आत्महत्या कर ली। फिलहाल मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *