लो आ गई स्कीम: उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं 4 मई से

रुद्रपुर। उत्तराखंड की बोर्ड परीक्षाओं का आज शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे व बोर्ड सचिव डॉ. नीता तिवारी ने एेलान कर दिया। रूद्रपुर के एक निजी…

रुद्रपुर। उत्तराखंड की बोर्ड परीक्षाओं का आज शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे व बोर्ड सचिव डॉ. नीता तिवारी ने एेलान कर दिया। रूद्रपुर के एक निजी होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फेंस के दौरान शिक्षा मंत्री व बोर्ड की सचिव ने परीक्षा की तारीखों की घोषणा की। प्रदेश भर में 4 मई से 22 मई तक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं कराई जाएंगी। कार्यक्रम के अनुसार हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा दो पालियों में कराई जाएंगी। 3 अप्रैल से 25 अप्रैल तक प्रयोगात्मक परीक्षा कराई जाएगी। इसके लिए प्रदेश भर में 1347 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। हाईस्कूल में संस्थागत 145691 व्यक्तिगत 2664 कुल 148355 जबकि इंटरमीडिएट में संस्थागत 118135, व्यक्तिगत 4049 कुल122184 परीक्षार्थी सामिल होंगे। 3 अप्रैल से 25 अप्रैल तक इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाओं का सम्पादन व हाईस्कूल प्रयोगात्मक परीक्षा एवं आंतरिक मूल्यांकन परीक्षाओं को सम्पन्न किया जाएगा।
4 मई 2021 से 22 मई तक हाईस्कूल ओर इंटरमीडिएट परीक्षाएं होंुगी। हाईस्कूल की 21 प्रश्नपत्रों की लिखित परीक्षा सुबह 8 बजे से 11 बजे तक चलेगी। जबकि इंटरमीडिएट की 40 प्रश्नपत्रों की लिखित परीक्षा दूसरी पाली यानी कि दोपहर 2 बजे से 5 बजे के मध्य संचालित की जाएगी। 23 मई 2021 से 29 मई 2021 तक लिखित उत्तर पुस्तिकाओं का उप संकलन केंद्र द्वारा मुख्य संकलन केंद्र पर जमा किया जाना। 13 मुख्य संकलन केंद्रों से 30 मूल्यांकन केंद्रों को लिखित उत्तर पुस्तिकाओं के बंडलों का प्रेषण किया जाना है। 1 जून से 15 जून तक लिखित उत्तर पुस्तिकाओं का 15 दिनों में मूल्यांकन किया जाएगा। 16 जून से 15 जुलाई तक हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के परीक्षा फल की घोषणा की जाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *