HomeUttarakhandDehradunउत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, फार्म भरने व फीस की...

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, फार्म भरने व फीस की डेट तय

Uttarakhand Board Exam 2024 Update | उत्तराखंड बोर्ड की 2024 में होने वाली परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के संस्थागत परीक्षार्थियों के लिए 31 जुलाई और व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के लिए 14 अगस्त आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि है। व्यक्तिगत छात्र विलंब शुल्क के साथ 24 अगस्त तक भी आवेदन जमा कर सकते हैं।

इतना देना होगा परीक्षा शुल्क

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (Uttarakhand Board of School Education) की सचिव डॉ. नीता तिवारी ने बताया कि वर्ष 2024 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए परिषद ने परीक्षा शुल्क तय कर दिया है। हाईस्कूल के संस्थागत छात्र को 200 रुपये व व्यक्तिगत छात्र को 600 रुपये, इंटर के संस्थागत छात्र को 350 रुपये तो व्यक्तिगत छात्र को 700 रुपये शुल्क देना होगा।

ये है आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के व्यक्तिगत विद्यार्थियों के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 14 अगस्त निर्धारित की गई है। यदि वह निर्धारित अवधि में आवेदन जमा नहीं कर पाएं तो 150 रुपये वे विलंब शुल्क के साथ 24 अगस्त तक आवेदन जमा कर सकते हैं। आगे पढ़ें…

हाईस्कूल व इंटर के छात्र को 10 रुपये अंकपत्र शुल्क, व्यक्तिगत छात्र 10 रुपये अग्रसारण शुल्क व इंटर के संस्थागत व व्यक्तिगत छात्र 50 रुपये प्रवर्जन प्रमाण पत्र (माइग्रेशन) शुल्क जमा करेंगे। एक विषय से आवेदन करने का शुल्क 150 रुपये है। विद्यालयों की ओर से खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में संस्थागत परीक्षार्थियों के आवेदन 14 अगस्त और व्यक्तिगत छात्रों के आवेदन 28 अगस्त तक जमा होना अनिवार्य है। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा

फलों के राजा आम को खाने के फायदेClick Now
Whatsapp Group Join NowClick Now
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments