नैनीताल| साल 2023 में देंगे उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा तो खबर आपके काम की हैं, जी हां उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा के प्रश्रपत्र में बदलाव हुआ है। इस संबंध में सूचना जारी की गई हैं। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों व शिक्षकों के समझने के लिए प्रश्नपत्रों के सैंपल जारी किये हैं। इन प्रश्नपत्रों के सैंपल को Uttarakhand Board की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया हैं। अब प्रश्नपत्रों के पैटर्न में 80 नंबर की लिखित व 20 नंबर की प्रयोगात्मक परीक्षा कर दी गई है।
Uttarakhand Board 2023
परिषद की सचिव डा. नीता तिवारी ने बताया कि साल 2023 में होने वाली बोर्ड की परीक्षाओं का प्रश्नपत्रों का पैटर्न बदल गया है। इसके लिए परिषद ने हाईस्कूल व इंटर के प्रत्येक विषय के सैंपल प्रश्नपत्र तैयार किए हैं। इन सैंपल पेपर से प्रधानाचार्य, शिक्षक व परीक्षार्थी समझ पाएंगे कि प्रश्नपत्र का प्रारूप कैसा होगा। उसी हिसाब से विद्यालयों में परीक्षा की तैयारी हो सकेगी।
प्रश्नपत्रों के पैटर्न में बदलाव
इस साल परीक्षा को लेकर प्रश्नपत्रों का पैटर्न बदलते हुए अंकों के विभाजन में काफी बदलाव किया है। प्रश्नपत्रों के पैटर्न में अब 80 नंबर की लिखित व 20 नंबर की प्रयोगात्मक परीक्षा कर दी गई है। इससे पहले कई विषय सौ नंबर के होते थे।
उत्तराखंड बोर्ड की वेबसाइट
उत्तराखंड बोर्ड की वेबसाइट पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के विषयों के सैंपल पेपर अपलोड कर दिए गए है। छात्र-छात्राएं www.ubse.uk.gov.in पर जाकर old model question paper कार्नर के ऑप्शन क्लिक करें जहां आप SAMPLE PAPERS 2023 देख सकते हैं।
Uttarakhand Board SAMPLE PAPERS 2023 Click Now
इन विषय के सैंपल पेपर हुए जारी
बोर्ड ने हाईस्कूल के हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और कला का और इंटरमीडिएट का अंग्रेजी, गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, राजनीति शास्त्र, अर्थशास्त्र, भूगोल, समाजशास्त्र, संस्कृत का सैंपल पेपर जारी किया है। इसके अलावा आप 2017, 2018, 2019, 2020 और 2022 के मॉडल पेपर व उत्तर पुस्तिकाएं भी देख सकते है।
उत्तराखंड : तो क्या जल्द इतिहास के पन्नों में दर्ज रह जायेगी ‘गांधी पुलिस’