AccidentBreaking NewsRudraprayagUttarakhand
उत्तराखंड : खाई में गिरी बाइक, दो युवकों की मौत

रुद्रप्रयाग | यहां गुप्तकाशी क्षेत्र में मंगलवार को एक मोटरसाइकिल (UK12C-5430) दुर्घटनाग्रस्त होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। मोटरसाइकिल पर दो युवक सवार थे। कोतवाली सोनप्रयाग की सूचना पर एसडीआरएफ के उप निरीक्षक आशीष डिमरी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया।
इस हादसे में 26 वर्षीय जयदीप सिंह रावत पुत्र सुरेंद्र सिंह रावत निवासी श्रीकोट पौड़ी और 25 वर्षीय रोहित रावत पुत्र स्वर्गीय राम सिंह रावत निवासी श्रीकोट पौड़ी की मौत हो गई। टीम ने खाई में उतरकर दोनों मृतकों के शवों को निकाला जिसके बाद जिला पुलिस को सौंप दिया।