रूड़की। 84 उत्तराखंड वाहिनी एनसीसी रूड़की द्वारा उत्तराखंड राज्य के एनसीसी कैडेट्स हेतु प्री गणतंत्र दिवस समारोह कैम्प का आयोजन 13 महार, बंगाल इंजीनियर ग्रुप एण्ड सैन्टर, रुड़की में 9 नवम्बर से 18 नवम्बर 2021 तक आयोजित किया जा रहा है। इस कैम्प में नई दिल्ली में आयोजित किये जाने वाले गणतंत्र दिवस समारोह 2022 में प्रतिभाग करने वाले उत्तराखंड राज्य के आर्मी विंग कैडेट्स का चयन किया जा रहा है।
इस शिविर में उत्तराखंड राज्य के विभिन्न जिलों के 95 सिनियर डिवीजन / सिनियर विंग कैडेट्स द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।
आरडीसी 2022 के चीफ ट्रेनिंग ऑफिसर ब्रिगेडियर रविन्द्र गुरूंग, ग्रुप कमाण्डर, एनसीसी ग्रुप मुख्यालय रूड़की द्वारा कैडेट्स के आगमन पर अपने उद्बोधन में कैडेट्स को उनके द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह में प्रतिभाग करने की महत्व के बारे में बताया गया साथ ही कैडेट्स को इस प्री सलेक्सन कैम्प में होने वाले स्पार्धाओं ड्रिल, फ्लैग एरिया, बेस्ट कैडेट व सांस्कृतिक प्रतियोगिता के बारे में भी विस्तार से बताया गया। इस शिविर में चयनित 60 एनसीसी कैडेट्स द्वारा 19 नवम्बर 2021 से 28 नवम्बर 2021 तक होने वाले प्री आरडीसी द्वितीय कैम्प में प्रतिभाग किया जायेगा।
नैनीताल ब्रेकिंग : आंगन में खेल रही 5 वर्षीय बच्ची को गुलदार ने बनाया निवाला, परिजनों में कोहराम
Almora: मुंबई लौटे रणवीर और दीपिका पादुकोण, लंच में खाया भट्ट के डुबके, बड़ी की सब्जी