HomeUttarakhandBageshwarUttarakhand: चार जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट,इन जिलों में स्‍कूल...

Uttarakhand: चार जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट,इन जिलों में स्‍कूल बंद

देहरादून | उत्तराखंड में मानसून की शुरुआत से ही मेघ जमकर बरस रहे है, वहीं आज 7 जुलाई शुक्रवार को मौसम विभाग ने कुमाऊं मंडल में भारी बारिश की आशंका जताई है। आज नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर जिलों में स्‍कूल बंद हैं।

चार जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार शुक्रवार को प्रदेश में ज्यादातर क्षेत्रों में भारी वर्षा के आसार हैं। खासकर नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं।

नदी-नालों में अचानक बढ़ेगा जल स्तर

मौसम विभाग ने पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन, चट्टान खिसकने, भू-कटाव होने की आशंका है। निचले इलाकों में नदी-नालों में जल स्तर में अचानक वृद्धि हो सकती है। सभी जिलों को संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है। अगले चार दिन मौसम का मिजाज इसी प्रकार का बना रहने की उम्मीद है।

बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद – चमोली पुलिस

बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर छिनका के पास सड़क मार्ग पर पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण अवरुद्ध हो गया है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments