उत्तराखंड : अवैध अतिगक्रम पर चला प्रशासन का पीला पंजा, गरजा बुलडोजर

📌 524 अवैध मकानों पर बुलडोजर एक्शन सीएनई रिपोर्टर, देहरादून। प्रदेश की राजधानी देहरादून में सरकारी जमीनों पर अवैध अतिक्रमण पर आज बुलडोजर एक्शन हुआ।…

वैध अतिगक्रम पर चला प्रशासन का पीला पंजा, गरजा बुलडोजर

📌 524 अवैध मकानों पर बुलडोजर एक्शन

सीएनई रिपोर्टर, देहरादून। प्रदेश की राजधानी देहरादून में सरकारी जमीनों पर अवैध अतिक्रमण पर आज बुलडोजर एक्शन हुआ। प्रशासन व नगर निगम का पीला पंजा चला और धड़ाधड़ अवैध अतिक्रमण गिर गए। हालांकि इस दौरान प्रशासन को जनता का विरोध भी झेलना पड़ा।

उल्लेखनीय है कि राजधानी देहरादून में 27 मलिन बस्तियों में रिस्पना नदी के किनारे मार्च 2016 के बाद हुए 524 अतिक्रमण चिह्नित किए गए थे। एनजीटी ने इस मामले में 30 जून तक हर हाल में अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देश दिए हैं। इसी के चलते निगम ने ये कारवाई की।

हालांकि इस कार्यवाही को लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध भी किया लेकिन प्रशासन ने सरकारी जमीनों पर किए गए अवैध रूप से अतिक्रमणों पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्तिकरण की कार्यवाही की। प्रशासन का कहना है कि पहले से ही ऐसे अतिक्रमण करने वालों को नोटिस दे दिए गए थे।

एनजीटी के आदेश के क्रम में कार्रवाई

ज्ञात रहे कि रिस्पना नदी के किनारे अतिक्रमण को ध्वस्त करने की कार्रवाई एनजीटी के आदेश के क्रम में की गई है। जिसके क्रम में नगर निगम ने रिस्पना नदी किनारे काठबंगला बस्ती से लेकर मोथरोवाला के बीच के 13 किलोमीटर भाग पर 27 मलिन बस्तियों का सर्वे किया था। इनमें वर्ष 2016 के बाद 524 अतिक्रमण पाए गए। 89 अतिक्रमण नगर निगम की भूमि पर, जबकि 12 नगर पालिका मसूरी और 11 राजस्व भूमि पर मिले।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *