HomeAccidentउत्तराखंड : घर में चल रही थी शादी की तैयारियां, हादसे दो...

उत्तराखंड : घर में चल रही थी शादी की तैयारियां, हादसे दो भाइयों की मौत

देहरादून | उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले में एक कार गहरी खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई जबकि कार में सवार एक दादा और उसकी पोती घायल हो गए। दोनों घायलों को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। दोनों भाई शादी की खरीदारी करने जा रहे थे।

पुलिस के मुताबिक, जिला पुलिस कंट्रोल रूम टिहरी गढ़वाल से थाना मुनिकीरेती को सोमवार की सुबह करीब 8:30 बजे सूचना मिली की थाना मुनिकीरेती क्षेत्र के अंतर्गत बदरीनाथ हाईवे पर गूलर की ओर जाने वाले संपर्क मार्ग पर एक कार गहरी खाई में गिर गई है।

हादसे दो भाइयों की मौत

वरिष्ठ उपनिरीक्षक मुनिकीरेती राजेंद्र बिष्ट ने बताया कि पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद टीम गहरी खाई में उतरी। कार सवार एक व्यक्ति की दुर्घटना घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। तीन अन्य घायलों को 108 सेवा के जरिए एम्स ऋषिकेश में भेजा गया, जहां गंभीर रूप से घायल 30 वर्षीय अमित चौहान पुत्र सूरत सिंह चौहान निवासी ग्राम मुंडाला, पट्टी दोगे मुनिकीरेती, टिहरी गढ़वाल मौत हो गई। इनके बड़े भाई 37 वर्षीय विकास सिंह की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में ग्राम नाई दोगी निवासी गिरधारी सिंह पुत्र नानक सिंह और उनकी पोती मीनाक्षी पुत्री धनवीर घायल हो गए। विकास सिंह और अमित सिंह चौहान दोनों सगे भाई हैं।

शादी की खरीदारी करने निकले थे दोनों भाई

दरअसल, परिवार में अमित चौहान की शादी की तैयारियां चल रही थी, अमित का विवाह एक मई को होना था। आज सोमवार की सुबह वह अपनी इको कार से ऋषिकेश सामान खरीदने आ रहे थे। इस दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया और पलभर में शादी की खुशियां मातम में बदल गई। हादसे में दोनों सगे भाइयों की मौत हो गई। वहीं दादी और पोती ने ऋषिकेश आने के लिए उनसे लिफ्ट मांगी थी। चार भाइयों में विकास सबसे बड़ा और अमित सबसे छोटा था।

Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments