रायबरेली | उत्तर प्रदेश में रायबरेली जिले के मिल एरिया इलाके में एक सड़क हादसे में बोलेरो कार पर सवार चार बारातियों की मौत हो गई जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बीती रात करीब ढाई बजे यह हादसा उस समय हुआ जब बारात से लौट रहे लोगों की कार अनियंत्रित होकर मालिन का पुरवा में एक पुलिया से टकरा गई।
उन्होंने बताया कि गुरुवार को लालगंज इलाके से एक बारात फुरसतगंज की ओर गयी थी। बारात में हसीं खुशी शिरकत कर आठ बाराती वापस बोलेरो गाड़ी से लालगंज लौट रहे थे। तभी रात करीब 2:30 के आसपास तेज़ रफ़्तार गाड़ी अनियंत्रित हो गई और रास्ते में एक पुलिया से टकरा गई। इस हादसे में पंकज पाल (30), राघवेंद्र यादव (50), दीपक पाल (28) और अवधेश पाल (45) की मौत हो गई। सभी मृतक रायबरेली के लालगंज के रहने वाले थे। घायलों में मुकेश पाल (37), अंकुश पाल (15), बबलू पाण्डे (50) और प्रमोद कुमार का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।