गदरपुर। यहां 21 वर्षीय महिला की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पुलिस ने घटनास्थल पर खून से लगा सिलबट्टा भी बरामद किया है। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और हत्यारे की तलाश में जुट गई है। भाभी और भाई के घर पहुंचने पर हत्याकांड की खबर लगी।
मिली जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर जिले के गदरपुर के लखनऊ कॉलोनी वार्ड नंबर दो निवासी 21 वर्षीय शाइस्त पत्नी इमरान अपने भाई के घर में ही रहती थी। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले वह भाई तालिब पुत्र वकील और उसकी पत्नी शबनम के साथ यूपी के रामपुर में एक विवाह समारोह में गई हुई थी। वहां से वह परिजनों से पहले ही घर वापस आ गई। आज शनिवार को तीन बजे के करीब तालिब पत्नी शबनम व परिजन घर पहुंचे। जब उसकी भाभी घर के दूसरे कमरे में गई तो चारपाई पर खून से लथपथ शाइस्ता की लाश देख उसके होश उड़ गए। शोर सुनकर तालिब समेत परिवार के सभी लोग दौड़े। इस दौरान बहन की लाश को देखकर तालिब बेहोश हो गया।
Haldwani : अपनी मर्जी से शादी करना पड़ा महंगा, पिता और बेटे ने ही उतार दिया मौत के घाट, दामाद घायल
जैसे ही घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिली जो तो मौके पर भीड़ जुट गई। किसी ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष विजेंद्र शाह ने घटना से संबंधित जानकारी ली और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने शव के पास पड़ा एक सिलबट्टा भी बरामद किया है जिस पर खून के निशान मिले है। महिला की हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार भी गदरपुर पहुंच गए और घटना से संबंधित जानकारी ली। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now
बताया जा रहा है कि मृतका शाइस्ता की करीब 4 वर्ष पूर्व शादी हो गई थी और किसी बात पर पति से नाराजगी के कारण वह अपने मायके में हीं रह रही थी फिलहाल मामला संदिग्ध माना जा रहा है और पुलिस हर पहलू को गंभीरता से लेते हुए जांच कर रही है।
देहरादून : विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन को अमित शाह के मंच से उतारा नीचे, नाराज विधायक वापस लौटे