नानकमत्ता। नानक सागर डैम में नाव पलटने से डूबे युवक का शव पुलिस ने आज बुधवार को बरामद कर लिया है। युवक का शव आज 5 दिन बाद नानक सागर डैम में नजर आया। सूचना पर थानाध्यक्ष केसी आर्य ने पुलिस टीम, एसडीआरएफ टीम और जल पुलिस की मदद से डूबे युवक के शव को बाहर निकलवाया।
जानकारी के अनुसार पिछले 5 दिन पूर्व नानकसागर डैम में मछुआरों की नाव पलट गई थी, नाव में जीजा साले सवार थे। इस दौरान सुखा सिंह तैरकर बाहर आ गया था, जबकि नाव में सवार छिंदर सिंह पानी में डूब गया। अपनी जान बचाकर तैरकर किनारे पर आए युवक सुखा सिंह ने पुलिस को नाव पलटने की सूचना दी। साथ ही पुलिस को बताया कि उसके साथ में छिंदर सिंह भी था लेकिन वह बाहर नहीं आ पाया। खबरें वही जो समय पर मिले, तो जुड़िये हमारे WhatsApp Group से Click Now
उत्तराखंड में मिला ओमिक्रोन का पहला केस, स्कॉटलैंड आयी युवती मिली पॉजिटिव
थानाध्यक्ष केसी आर्य के नेतृत्व में कई बार सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। लेकिन पुलिस को कामयाबी नहीं मिली थी। आज पुलिस को नाव चलाने वालों ने सूचना दी कि एक युवक का शव पानी में ऊपर दिखाई दे रहा है। सूचना पर थानाध्यक्ष केसी आर्य और क्षेत्र के विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा मौके पर पहुंच गए।
पुलिस ने एसडीआरएफ एवं जल पुलिस की मदद से डूबे हुए युवक का शव बाहर निकाला। पुलिस ने युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस टीम में प्रतापपुर चैकी इंचार्ज विजेंद्र कुमार, एसआई जावेद मलिक, विजय कार्की, सुरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे। विधायक प्रेम सिंह राणा ने घटना पर दुख जताते हुए परिवार को सांत्वना दी, शव मिलने की सूचना मिलते ही ग्रामीण की भीड़ एकत्रित हो गई।
उत्तराखंड : UKPSC की इस भर्ती परीक्षा को लेकर आया बड़ा अपडेट, पढ़े पूरी खबर
सीएम धामी की उंगली में फैक्चर, डॉक्टरों ने चढ़ाया पलास्टर, क्रिकेट खेलते वक्त हुए थे चोटिल
Uttarakhand : ‘अंकल’ कहे जाने पर भड़का दुकानदार, युवती को बेरहमी से पीटा
IAS राकेश कुमार को बनाया गया उत्तराखंड लोकसेवा आयोग का अध्यक्ष