रुद्रपुर समाचार | रुद्रपुर शहर के प्रतिष्ठित स्कूल रेनबो पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल ने अज्ञात कारणों के चलते संदिग्ध हालातों में घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर सिडकुल चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, मूल रूप से करनाल हरियाणा निवासी सुयोग भारती का ट्रांसपोर्ट का करनाल में ही कारोबार है। उनकी 37 वर्षीय पत्नी पायल भारती यहां ओमेक्स कॉलोनी के गंगेज सी-107 में पति सुयोग भारती एवं दो पुत्रियों के साथ रह रही थी। शुक्रवार रात पायल ने संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में फांसी लगा ली। जब पायल के पति सुयोग भारती घर लौटे तो उन्होंने पत्नी पायल भारती को पंखे में दुपट्टे से बने फांसी के फंदे झूलता देखा। चीख पुकार सुनकर आसपास के फ्लैट के लोग भी निकल आए। जिस वक्त पायल ने यह कदम उठाया, उनकी नौ वर्षीय छोटी बेटी घर में सो रही थी जबकि बड़ी बेटी एनसीसी कैंप में बाहर गई हुई है।
सूचना मिलते ही सिडकुल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की। पायल भारती के पास से या घर से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। परिजन आनन-फानन में पायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए मामले की जांच कर रही है।
इधर परिजनों का आरोप है कि मृतका प्रिंसिपल पायल भारती पर विद्यालय प्रबंधन का कार्य को लेकर अत्यधिक दबाव बना रहता था। जिस कारण पायल पिछले काफी समय से मानसिक तनाव में रहती थी। वहीं दूसरी ओर विद्यालय प्रबंधन ने ऐसे किसी भी आरोप को सिरे से नकार दिया है। पुलिस ने मामले की जानकारी मृतका के परिजनों को भी दे दी है। पुलिस का कहना है कि मृतका के परिजनों के आने के बाद संभवतः स्थिति कुछ स्पष्ट हो सकेगी।