Udham Singh Nagar | तराई केंद्रीय वन प्रभाग के टांडा रेंज में एक टस्कर हाथी की मौत हो गई। मृत एक दांत का टस्कर था। उसका दांत सुरक्षित है। वन विभाग के अनुसार शनिवार की सुबह जयनगर स्थित पत्थरचट्टा दक्षिणी बीट में हाथी का शव मिला था। उनकी उम्र 60 साल से अधिक है। वन विभाग की टीम हाथी का पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई कर रही है।
डीएफओ उमेश चंद तिवारी ने बताया, हाथी के बीमार होने की सूचना मिलते ही हम डॉक्टर के साथ मौके पहुंचे और डॉक्टरों की टीम के द्वारा बीमार हाथी का इलाज शुरू किया गया लेकिन हाथी को बचाया नहीं जा सका।