HomeCrimeयूएस नगर: जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, भतीजे व पोते ने...

यूएस नगर: जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, भतीजे व पोते ने की बुजुर्ग चाचा की हत्या

बाजपुर। सरकारी भूमि पर लकड़ी रखने को लेकर हुए विवाद में एक 75 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या कर दी गई। जबकि मां-बेटा गंभीर रूप से घायल हुए। घायलों को उपचार के लिए बाजपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। मारपीट के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पूछताछ के लिए दो लोगों को हिरासत में लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी के टांडा बंजारा क्षेत्र में होमगार्ड गंगा राम का परिवार रहता है। गंगाराम के पड़ोस में ही उसके ताऊ के बेटे बलवीर का मकान भी है। इन दोनों के परिवारों की आपस मे बोलचाल बंद हैं। शुक्रवार को सुबह 7 बजे गंगा राम की पत्नी भागवती घर के बगल में ही स्थित सरकारी भूमि पर जलौनी लकड़ी डाल रही थी।

आरोप है कि बलवीर व उसके परिजनों ने इसका विरोध किया जिस पर दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। इसी दौरान अपनी बहू को बचाने के लिये 75 वर्षीय बुजुर्ग अंगन लाल पुत्र बाबू राम आ गये। आरोप है कि अंगन लाल के सगे भतीजे बलवीर तथा उसके पुत्र विक्रम ने अंगन लाल, भागवती तथा भागवती के पुत्र शक्ति सिंह के उपर पाठल से हमला कर दिया।

इस हमले में अंगन लाल की मौत हो गई जबकि भागवती का सिर बुरी तरह से फट गया तथा शक्ति सिंह घायल हो गया। परिजन आनन-फानन में अस्पताल पहुंचे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी लेने के बाद दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया।

डीजीपी के आदेश पर किच्छा कोतवाल का ट्रांसफर, किच्छा विधायक ने विधानसभा में की थी हटाने की मांग

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments