हल्द्वानी। एक समय था जब हर हाथ में घड़ी होती थी, लेकिन मोबाइल क्रांति ने इस चलन को थाम से दिया है। ऐसे में हाथ घड़ी अब स्टेटस सिंबल बन गई है। नामी ब्रांडों की घड़ियां पहनने के शौकीन लोगों के लिए नीरवी वाच एंड आप्टीकल मल्टी ब्रांड आलीशान शोरूम खोला है।
शो रूम में तमाम नामी कंपनियों के चश्में व लैंसों की रेंज भी उपलब्ध है। घड़ियों व चश्मों पर नीरवी ने 20 प्रतिशत तक की छूट का भी ऐलान किया है। इसके अलावा वैलेंटाइन सीजन में नीरवी ने अलग से आफर दे रहा है। यहां मुफ्त में अत्याधुनिक मशीनों द्वारा आखों की जांच भी की जा रही है।
हल्द्वानी में डिग्री कालेज के पास पेट्रोल पंप पर खुले इस शोरूम में आपको एक हजार से लेकर 30 हजार मूल्य तक की घड़ियां मिल जाएगीं। नीरवी का नया शोरूम कुछ दिन पहले ही शुरू हुआ है और यहां आने वाले घड़ी प्रेमियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।
शोरूम में FOSSIL,GUESS, TITAN, FASTRACK, SONATA,CASIO,OBAKU और FERRARI सरीखे ब्रांड्स की घड़ियां भी आपको मिल जाएंगी। इसके अलावा नामी कंपनियों RAY BAN ,VOGUE,STEPPER,MONT BLANC,JIMMY CHOO,MARC JACOB ,HUGO BOSS,TOM FORD ,DOLCE & GABBANA,BURBERRY कंपनियों के चश्मों की संपूर्ण रेंज भी इस शोरूम में रखी गई हैं।
यही नहीं CRIZAL, ZEISS जैसी कपनियों के लैंस भी शोरूम में रखे गए हैं। नीरवी FOSSIL और GUESS का एक मात्र अधिकृत विक्रेता भी है।
शोरूम संचालक आशीष ने बताया कि एक छत के नीचे हर ब्रांड की घड़ियां, चश्में और लैंसेज लोगों उपलब्ध कराने की उनकी इच्छा थी, लोगों का भी इसे अच्छा रेस्पांस मिल रहा है।शोरूम से 8791130000,
8958100009 नंबरों पर जानकारी भी ली जा सकती है।