Indian Idol 13 Winner | इंडियन आइडल सीजन-13 का खिताब अयोध्या के ऋषि सिंह ने जीत लिया है। उन्हें प्राइज मनी के रूप में 25 लाख रुपए और एक कार मिली है। ऋषि की इस कामयाबी पर अयोध्या में आधी रात को लोग सड़क पर आ गए। जिंदाबाद के नारे लगने लगे। ऋषि ने 11 दिन पहले रामलला और हनुमानगढ़ी में दर्शन करने अयोध्या आए थे।
फिनाले की रेस में 6 फाइनलिस्ट आए
2 अप्रैल को सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाले शो इंडियन आइडल 13 का ग्रैंड फिनाले था। फिनाले की रेस में 6 फाइनलिस्ट आए थे। इसमें ऋषि सिंह, शिवम सिंह, बिदिप्ता चक्रवर्ती, चिराग कोतवाल, देबोस्मिता रॉय और सोनाक्षिकर थीं। शो में कई परफॉर्मेंस हुईं। बतौर जज सोनाली बेंद्रे, गीता कपूर और टेरेंस लुईस भी आए थे। आखिर में विनर के रूप में ऋषि सिंह का नाम अनाउंस किया गया।
मंदिरों में गाते थे ऋषि सिंह
ऋषि सिंह अयोध्या के मोहल्ले खवासपुरा में रहते हैं। सिंगिंग शो में आने से पहले वह मंदिरों और गुरुद्वारों में गाया करते थे। विनर बनने के बाद ऋषि ने एक स्टेटमेंट जारी कर कहा,”मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि मैंने ट्रॉफी जीत ली है। यह सपना सच होने जैसा है।” देबिस्मिता और चिराग पहले और दूसरे रनर-अप बने। जिन्हें ट्रॉफी के साथ 5 लाख रुपए का चेक मिला है।
आधी रात लोग सड़क पर आए
ऋषि सिंह के विनर होते ही उनके मोहल्ले खवासपुरा सहित पूरे अयोध्या में लोग सड़कों पर आ गए। लोग जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। उनके दोस्त प्रफुल्ल साहू ने बताया कि हम सब लोग उसके अयोध्या आने का इंतजार कर रहे हैं। अभी भी वह मुंबई में है। उससे अभी बात नहीं हो पा रही है।
सरयू तट पर राम की पैड़ी पर किया था परफॉर्म
ऋषि सिंह 11 दिन पहले अयोध्या पहुंचे थे। उनके समर्थकों ने रैली निकाल उन्हें भारी मतों से जीत कर आने के उत्साह बढ़ाया था। सोनी टीवी की तरफ से इंडियन आइडल की टीम नेहा ने इस होम कमिंग सूट को पूरा किया था। शाम को सरयू तट पर राम की पैड़ी पर उन्होंने परफॉर्म भी किया।
जीत का लिया था आशीर्वाद
Rishi Singh समर्थकों की इस रैली में मौजूद के करीबी दोस्त अविनाश तिवारी, शिवांश श्रीवास्तव, प्रफुल्ल साहू, हर्ष गुप्ता एवं समर्थकों ने ऋषि सिंह जीत के आने का नारा लगाए थे। राम की पैड़ी सरयू तट पर आशीर्वाद लिया और फिर ऋषि सिंह के फैंस ने रामलला के दर्शन किया। इसके बाद Rishi Singh उसके बाद अपने घर आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे थे।
ISRO के रियूजेबल स्पेसक्राफ्ट से सस्ते में भेज सकेंगे सैटेलाइट: RLV लैंडिंग एक्सपेरिमेंट सफल