AccidentBreaking NewsNainitalUttarakhand
अपडेट : पूर्व विधायक बोरा के बेटे आशु का शव पोस्टमार्टम को भेजा
आशु (फाइल फोटो)
कोटाबाग। कोटाबाग मार्ग पर गुरुणी नाले में हुए हादसे में मारे गए पूर्व विधायक स्व. खड़क सिंह बोरा के पुत्र अमित मोहन सिंह बोरा उर्फ आशु बोरा के के शव को पुलिस ने पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। कालाढूंगी के थाना प्रभारी दिनेश नाथ महंत और कोटाबाग चौकी प्रभारी सूचना पर मौके पर पहुंच गए थे।