सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
स्वास्थ्य विभाग के रिक्त पदों पर तैनाती देने और सेवा विस्तार की मांग को लेकर उपनल कर्मियों का अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा। नाराज कर्मचारियों शनिवार को कलक्ट्रेट पर ध्ररना दिया और शीघ्र तैनाती नहीं मिलने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है।
उपनल कर्मी शनिवार को कलक्ट्रेट में पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ धरने पर बैठ गए। कहा कि सरकार ने उन्हें कोरोना से निपटने के लिए तैनाती दी थी। उन्होंने पूरी सिद्दत से काम किया। आज पूरा जिला कोरोनामुक्त हो गया है, लेकिन सरकार ने उन्हें उपहार देने के बजाए बाहर का रास्ता दिखाने का काम किया है। नर्स, लैब टैक्निशयन, वार्ड ब्वाय से लेकर डाटा इंट्री आपरेटर सभी बेरोजगार हो गए हैं। वर्ष भर नौकरी कराने के बाद उनके साथ धोखा किया जा रहा है। सरकार के इस निर्णय के विरोध में अनश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। इस मौके पर महेश आर्या, गोकुल रावत, चंदन लाल, आनंद प्रसाद, बलवंत नगरकोटी, पवन कनवाल, कमल प्रसाद, अंकित कुमार, पंकज कुमार, रोहित पंत आदि मौजूद थे।