HomeUttarakhandBageshwarBageshwar News: उपनल कर्मी चौथे दिन भी बेमियादी धरने पर अडिग

Bageshwar News: उपनल कर्मी चौथे दिन भी बेमियादी धरने पर अडिग

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
सेवा विस्तार की मांग को लेकर उपनल कर्मियों का अनिश्चितकालीन धरना चौथे दिन भी जारी रहा। नाराज कर्मचारियों ने शीघ्र तैनाती नहीं दिए जाने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है।

उपनल कर्मी सोमवार को कलक्ट्रेट में पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ धरना दिया। सामाजिक कार्यकर्ता भैरव नाथ टम्टा ने कर्मचारियों को सर्मथन दिया। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में उपनल कर्मचारियों ने बेहतर काम किया है। उन्हें सरकार ने पुरस्कृत करना चाहिए था। लेकिन उनके साथ विश्वासघात हो रहा है। कहा कि सरकार ने उन्हें कोरोना से निपटने के लिए तैनाती दी थी। उन्होंने पूरी सिद्दत से काम किया। आज पूरा जिला कोरोनामुक्त हो गया है। नर्स, लैब टैक्निशयन, वार्ड ब्वाय से लेकर डाटा इंट्री आपरेटर तक तैनात किए। उन्होंने गांव-गांव जाकर कार्य किया। कोरोना वैक्सीन लगाने के मामले में जिला प्रथम पायदान पर है। इस मौके पर महेश आर्या, गोकुल रावत, चंदन लाल, आनंद प्रसाद, बलवंत नगरकोटी, पवन कनवाल, कमल प्रसाद, अंकित कुमार, पंकज कुमार, रोहित पंत आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub