HomeAccidentदर्दनाक हादसा : NH-9 पर बस और पिकअप की जोरदार भिड़ंत, हादसे...

दर्दनाक हादसा : NH-9 पर बस और पिकअप की जोरदार भिड़ंत, हादसे में 5 लोगों की मौत, दर्जनभर से ज्यादा घायल

मुरादाबाद। यूपी के मुरादाबाद में आज सुबह नेशनल हाईवे-9 पर एक बड़ा हादसा हो गया। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। घटनास्थल पर पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है। मुरादाबाद की घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से घायलों के इलाज का ध्यान रखने को कहा है।

Breaking News : बागेश्वर और पिथौरागढ़ में महसूस हुए भूकंप के झटके, दहशत में आये लोग

जानकारी के अनुसार मुरादाबाद के थाना पाकबड़ा क्षेत्र स्थित लखनऊ हाइवे पर हादसा हुआ है। यहां एक डबल डेकर बस ने आगे चल रही पिकअप को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ही गाड़ियां अनियंत्रित होकर पलट गईं। हादसे में अब तक 5 की मौत हो चुकी है, जबकि दर्जनभर से ज्यादा यात्री घायल हैं। इस हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या अभी और बढ़ने की आशंका भी है। फिलहाल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उत्तराखंड ब्रेकिंग : आ गया आदेश, कोविड कर्फ्यू जारी, सप्ताह में 06 दिन खुलेगी बाजार, सिर्फ मंगलवार पूर्ण बंदी, जिम और कोचिंग संस्थान भी खुले

उधर हादसे की सूचना पाकर मौके पर पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए और क्रेन के जरिए राहत कार्य शुरू कर दिया। घायलों को जिला अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया गया है। एसपी सिटी अमित आनंद के अनुसार मुरादाबाद रामपुर हाइवे पर बस और पिकअप पलटने से 5 लोगों की मौत हो चुकी है। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। हादसे की जांच की जा रही है।

अन्य खबरें

Good News : ट्रायल पूरा, अब बच्चों को लगेगी कोरोना वैक्सीन की 02 नहीं 03 डोज, तीसरी लहर आने में 8 माह का वक्त, पढ़िये पूरी ख़बर….

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments