लालकुआं। जीरो टोरलेंस का दम भरने वाली राज्य सरकार में पुलिस व प्रसाशन के अधिकारियों पर अवैध वसूली के गंभीर आरोप लगे हैं। यह आरोप किसी विरोधी दल के नेता ने नहीं बल्कि खुद पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेशर के बदायूं जनपद के तहत आने वाली बिल्सी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक पंडित राधा कृष्ण शर्मा ने लगाये हैं। उन्होंने लालकुआं समेत नैनीताल व उधम सिंह नगर पुलिस पर उपखनिज ढ़ोने वाले यूपी के वाहन चालकों व स्वामियों से अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री, पीएमओ, केंद्रीय परिवहन मंत्री समेत प्रदेश के तमाम वरिष्ठ अधिकारियों को लिखित शिकायत भेजी है। उनके आरोपों की जांच शुरू कर दी गई है।
हम आपको बता दें कि लालकुआं से यूपी के तमाम शहरों में उपखनिज का परिवहन किया जाता है। रोजाना सैकड़ों वाहन ओवरलोड उपखनिज लेकर यूपी जाते हैं। आरोप है कि पुलिस ओवरलोड वाहनों से महीना लेती है जबकि जो वाहन इमानदारी से चलता है उसको तमाम कमियां गिनाकर उनका उत्पीड़ऩ किया जा रहा है। पुलिस के उत्पीडऩ से त्रस्त होकर अक्टूबर माह में यूपी के वाहन स्वामियों द्वारा बिल्सी के भाजपा विधायक पंडित राधा कृष्ण शर्मा से लालकुआं समेत नैनीताल व उधम सिंह नगर के कई कोतवाली व थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा वाहनों से अवैध वसूली की शिकायत की। जिसके बाद विधायक ने मुख्यमंत्री त्रिवेद्र सिंह रावत, पीएमओ, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी समेत प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही नैनीताल व उधम सिंह नगर के जिलाधिकारी व एसएसपी को शिकायती पत्र भेजा। जिसमें कहा गया है की लालकुआं से आने वाले वाहनों से पुलिस द्वारा जमकर अवैध वसूली की जा रही है। जो वाहन स्वामी महीना देकर कोतवाली क्षेत्र की इंट्री करते है उनको चैक पोस्ट में तैनात किए गए प्राइवेट लड़के पहले ही सूचना दे देते है। जिसके बाद पुलिस चैकिंग के नाम पर ईमानदारी से चलने वाले वाहन चालकों से अवैध वसूली करती है। पैंसे नहीं देने पर वाहनों को सीज कर दिया जाता है। उन्होंने पुलिस पर भाजपा की जीरो टोरलेंस के आदेश की अवहेलना व सरकार की छवि धूमिल करने का आरोप लगाया है। साथ ही पुलिस द्वारा की जा रही अवैध वसूली पर रोक लगाने व भष्ट्राचारी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। इधर विधायक की शिकायत के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय से संज्ञान लेते हुए मामले की जांच बैठा दी है। पुलिस क्षेत्राधिकारी बलजीत सिंह भाकुनी द्वारा वाहन चालकों व मोटर मालिकों के बयान लिए जा रहे है। इधर बिल्सी विधायक के शिकायत के बाद पुलिस अपने को बचाने की जुगत में लग गई है। जिसके लिए पुलिस क्षेत्र लोकल के वाहन स्वामियों व चालकों को अपने प्रभाव में बयान लिए जा रहे है।
इस मामले में हमने लालकुआं के भाजपा विधायक नवीन दुम्का से बात की तो उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में नहीं है। अगर विधायक ने अवैध वसूली की शिकायत की है तो मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए। ताकि सच्चाई सामने आ सके।
मामले की जांच कर रहे सीओ लालकुआं बलजीत सिंह भाकुनी का कहना है कि उच्चाधिकारियों से मामले की जांच करने के आदेश मिले हैं। जिसमें जांच की जा रही है। जल्द ही रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेज दी जाएगी।
ब्रेकिंग न्यूज : यूपी के भाजपा विधायक ने उत्तराखंड सरकार के जीरो टालरेंस पर लगाया प्रश्न चिन्ह, बोले – यूपी के खनन वाहनों से महीना वसूलती है पुलिस, जांच शुरू
लालकुआं। जीरो टोरलेंस का दम भरने वाली राज्य सरकार में पुलिस व प्रसाशन के अधिकारियों पर अवैध वसूली के गंभीर आरोप लगे हैं। यह आरोप…