हल्द्वानी: अज्ञात चोरों ने उड़ा ली थी अल्मोड़ा वालों की बाइक, धरे गए दोनों

हल्द्वानी। विगत 03 मार्च को अल्मोड़ा निवासी एक व्यक्ति की बाइक चुराने वाले दो आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है। मंगलपड़ाव चौकी पुलिस की…

बाइक चोर गिरफ्तार

हल्द्वानी। विगत 03 मार्च को अल्मोड़ा निवासी एक व्यक्ति की बाइक चुराने वाले दो आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है। मंगलपड़ाव चौकी पुलिस की टीम ने प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी कोतवाली के नेतृत्व में मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों को धर दबोचा है।

बाइक चोर गिरफ्तार : घटनाक्रम के अनुसार वादी वीरेंद्र सिंह निवासी अल्मोड़ा के द्वारा कोतवाली हल्द्वानी आ कर गत 11 मार्च, 2023 को एक सूचना दी थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि 03 मार्च को अज्ञात चोरों के द्वारा पटेल पार्क के बाहर व मंगल पड़ाव के पास खड़ी उनकी मोटरसाइकिल संख्या UK-04P-2912 चोरी हो गई है। तहरीर के आधार पर कोतवाली हल्द्वानी में मुकदमा धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया। जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी कोतवाली हरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में तत्काल टीम गठित की गई।

पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे का भलीभांति से अवलोकन किया गया। क्षेत्र में पतारसी,सुराग रसी कर मुखबिर मामूर किए गए। जिसके फलस्वरूप आज 12 मार्च, 2023 को पुलिस टीम के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 02 शातिर मोटरसाइकिल चोर अंकित मिश्रा पुत्र राकेश मिश्रा निवासी ग्राम भोजपुर थाना कटरा जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश उम्र 32 वर्ष, आदित्य उर्फ शुभम पुत्र महेश चंद्र निवासी गली नंबर 622 विजय नगर गाजियाबाद से चुराई गई बाइक बरामद की और दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी मंगलपड़ाव जगदीप सिंह नेगी, कांस्टेबल संतोष बिष्ट व अरुण राणा शामिल रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *