किच्छा। लॉकडाउन के बीच अज्ञात चोरों ने ग्रह स्वामी की गैरमौजूदगी में घर का ताला तोड़कर डेढ़ लाख की नगदी सहित सोने-चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मौका मुआयना करते हुए अज्ञात चोरों की तलाश प्रारंभ कर दी है। कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में नई बस्ती किच्छा निवासी इकरार पुत्र महबुल्ला ने कहा कि वह हल्द्वानी मंडी में सब्जी सप्लाई करने का काम करता है और उसने पूरनपुर क्षेत्र में सब्जी की फसल लगा रखी है। पीड़ित के अनुसार वह सब्जी की रखवाली के लिए चला गया था और घर के गेट का ताला लगाकर उसने घर की चाबी अपने परिचित मोहम्मद इरशाद को दे दी थी। पीड़ित के अनुसार उसका दोस्त इकबाल अहमद घर में लगी पानी की मोटर को चलाने के लिए मोहम्मद इरशाद से चाबी मांग कर ले गया, तो उसे ज्ञात हुआ कि घर के सभी ताले टूटे हुए हैं।
इकबाल की सूचना पर वह घर पहुंचा तो घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था। पीड़ित इकरार के अनुसार अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर कमरे में रखी अटैची में रखे डेढ़ लाख रुपए नगद चुरा लिए और घर की अलमारी में रखी सोने की चैन, चांदी की पायल, अंगूठी सहित अन्य आभूषणों पर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच तथा चोरों की तलाश प्रारंभ कर दी है।