Bageshwar News: विश्वविद्यालय टॉपर दीपा व धावक दिनेश सम्मानित

—रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ मनाया डिग्री कालेज का वार्षिकोत्सव सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर कांडा डिग्री कॉलेज का वार्षिकोत्सव का रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ आयोजित हुआ। जिसमें…




—रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ मनाया डिग्री कालेज का वार्षिकोत्सव

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर

कांडा डिग्री कॉलेज का वार्षिकोत्सव का रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक सुरेश गड़िया ने एमए संस्कृत में कुविवि टॉपर दीपा तथा धावक दिनेश को सम्मानित किया। उन्होंने हर्बल गार्डन का भी शुभारंभ किया। उन्होंने कॉलेज के विकास के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

पढ़िये ख़बर — सचेंद्र सिंह पवार बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, हर्ष की लहर

डिग्री कॉलेज परिसर में शुक्रवार को मुख्य अतिथ गड़िया, प्राचार्य डॉ. मधुलिका पाठक समेत अन्य अतिथियों ने दीप जलकार कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विधायक ने मुख्यमंत्री नवाचार योजना के तहत बने हर्बल गार्डन का शुभारंभ किया। इसके बाद शौर्य दीवार के सम्मुख देश के वीर सपूतों को याद किया। इसके बाद छात्राओं ने स्वागत गीत का गायन किया। कार्यक्रम के दौरान एमए संस्कृत में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली दीपा तिवारी, 1500 मीटर में कास्य पदक विजेता दिनेश कुमार को सम्मानित किया। इसके अलावा विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहे विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया। विधायक ने कहा कि प्रतिभाओं की पहाड़ में कोई कमी नहीं है। जरूरत उन्हें सही दिशा देने की है। दिशा मिलेगी तो दशा खुद ही सुधर जाएगी। कार्यक्रम में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर भजापा मंडल अध्यक्ष आनंद धपोला, सुंदर गड़िया, डॉ. नगेंद्र पाल, केवलानंद, हीरा सिंह, डॉ. नीलम, सविता, उमा पाडे, डॉ. शालिनी पांडे आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *