AlmoraCrimeUttarakhand
Almora news: अनूठा अपराधः द्वाराहाट में एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति को अंगूठा चबा डाला, गिरफ्तार
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले के थाना द्वाराहाट अंतर्गत एक व्यक्ति ने अपने ही गांव के दूसरे व्यक्ति का अंगूठा मुंह में डाल चबा डाला। मामले पर प्राथमिकी दर्ज हुई और विवेचना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
द्वाराहाट ब्लाक के बग्वालीपोखर क्षेत्र भंडरगांव निवासी बिशन सिंह पुत्र स्व. बहादुर सिंह ने अपने ही गांव के व्यक्ति जगत सिंह पुत्र स्व. किशन सिंह के विरुद्ध द्वाराहाट थाने में तहरीर दी थी। जिसमें बताया गया है कि जगत सिंह ने बिशन सिंह के बाएं हाथ का अंगूठा मुंह से चबा डाला। पुलिस ने मामले पर धारा 326, 504 व 506 आईपीसी के तहत पंजीकृत की गई। मामले की विवेचना करते हुए चैकी प्रभारी बगवालीपोखर धर्मेंद्र कुमार ने आरोपी जगत सिंह उर्फ जगदीश को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे आवश्यक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा गया।