अल्मोड़ा: केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा कल अल्मोड़ा पहुंचेंगे

✍️ नई सरकार में राज्यमंत्री बनने के बाद पहली बार गृह जनपद आगमन ✍️ भाजपा वाहन रैली के साथ करेगी भव्य स्वागत, तैयारियां पूरी सीएनई…

केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा कल अल्मोड़ा पहुंचेंगे

✍️ नई सरकार में राज्यमंत्री बनने के बाद पहली बार गृह जनपद आगमन
✍️ भाजपा वाहन रैली के साथ करेगी भव्य स्वागत, तैयारियां पूरी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग राज्यमंत्री अजय टम्टा 29 जून यानी कल जनपद के भ्रमण पर आ रहे हैं। प्रभारी अधिकारी, विशिष्ट अभ्यागत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्यमंत्री 29 जून, 2024 की सुबह 08 बजे काठगोदाम से प्रस्थान कर प्रात: 10:30 बजे क्वारब पहुंचेंगे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों से भेंट करेंगे और इसके बाद अल्मोड़ा पहुंचेंगे। अल्मोड़ा विकास भवन में वह दोपहर साढ़े 12 बजे जिला योजना 2024-25 की बैठक में हिस्सा लेंगे। इसके बाद उनका अपराह्न 2 बजे सर्किट हाउस अल्मोड़ा में पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों के साथ करने का कार्यक्रम है। उनका कल रात्रि विश्राम सर्किट हाउस अल्मोड़ा में है।

अगले दिन यानी 30 जून को सुबह 9 बजे सर्किट हाउस से प्रस्थान कर 10 बजे चितई मंदिर में पूजा—अर्चना करेंगे। इसके बाद स्थानीय लोगों से भेंट करेंगे। दोहपर 12 बजे जागेश्वर पहुंचकर पूजा अर्चना करने के बाद स्थानीय जनों से भेंट करेंगे। इसके बाद दोपहर साढ़े 12 बजे जागेश्वर से प्रस्थान कर 01ः30 बजे अल्मोड़ा पहुंचेंगे और हल्द्वानी के लिए प्रस्थान करेंगे।

नई केंद्र सरकार में सड़क व परिवहन राज्य मंत्री बनने के बाद पहली बार गृह जनपद अल्मोड़ा आ रहे अजय टम्टा के जबर्दस्त स्वागत की तैयारी में भाजपा कार्यकर्ता जुटे हैं। इस तैयारी के संबंध में पार्टी की एक बैठक सांसद कार्यालय में हुई। जिसमें तय किया है कि क्वारब से अल्मोड़ा नगर तक उनके स्वागत में भाजपा एक भव्य कार व बाइक रैली निकालेगी और छोलिया नृत्य व ढोल—नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया जाएगा। इधर शिखर सभागार में धन्यवाद सभा के आयोजन का कार्यक्रम है। बैठक जिलाध्यक्ष जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा की अध्यक्षता में हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *