नई दिल्ली| केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को सोमवार को रूटीन चेकअप के लिए AIIMS में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोपहर 12 बजे दिल्ली के AIIMS में उन्हें प्राइवेट वॉर्ड में रखा गया है।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण हाल ही में संपन्न हुए शीतकालीन सत्र के दौरान संसद में सक्रिय नजर आयी थी और वह केन्द्रीय बजट के बारे में भी विभिन्न पक्षधारकों के साथ निरंतर बैठक करती रही हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने केवल इस बात की पुष्टि की है कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को एम्स में भर्ती कराया गया है। लेकिन न तो अस्पताल और न ही मंत्रालय की ओर से इस बारे में कोई और जानकारी साझा नहीं की गयी है।