✒️ अल्मोड़ा में भी जन सुनवाई करे नियामक आयोग
✒️ बढ़ने से रोकनी है बिजली दर, जागरूक रहे जनता
अल्मोड़ा। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव तथा पूर्व दर्जा राज्य मंत्री एडवोकेट केवल सती ने कहा कि बिजली पैदा करने वाले उत्तराखंड प्रदेश में लगातार बिजली दरों में बेतहाशा वृद्धि की जा रही है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
सती ने मीडिया को जारी बयान में कहा कि इस बार यूपीसीएल की ओर से 16.96 प़तिशत बढ़ोतरी का संशोधित प्रस्ताव नियामक आयोग को दिया गया है। नियामक आयोग 20 फरवरी से इस प्रदेश के चार शहरों देहरादून, रुद्रपुर, श्रीनगर और पिथोरागढ़ में जन सुनवाई कर रहा है। सती ने नियामक आयोग से मांग की है कि वे जन सुनवाई अल्मोड़ा में भी रखें, ताकि अल्मोड़ा के लोग भी इस विषय में आयोग के समक्ष अपना सुझाव रख सकें।
सती ने उत्तराखंड प्रदेश की जनता से इस विषय को लेकर जागरूक रहने का अनुरोध किया और कहा कि बिजली दरों में वृद्धि के खिलाफ अधिक से अधिक आयोग को अपने सुझाव दें ताकि बिजली दरों में बेतहाशा वृद्धि को रोका जा सके।