लालकुआं न्यूज: बेरोजगार संगठन ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन, उठायी यह मांग

लालकुआं। राजस्व विभाग की लीज निरस्त भूमि पर कब्जा जमाये बैठे कब्जेदारों के खिलाफ कारवाई करने एवं लीज निरस्त भूमि को कब्जे लेने की मांग…


लालकुआं। राजस्व विभाग की लीज निरस्त भूमि पर कब्जा जमाये बैठे कब्जेदारों के खिलाफ कारवाई करने एवं लीज निरस्त भूमि को कब्जे लेने की मांग को लेकर आज उत्तराखंड बेरोजगार संगठन ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया। यहां उत्तराखंड बेरोजगार संगठन के कुमाऊ मंडल अध्यक्ष दीपक जोशी के नेतृत्व में एकत्रित युवाओं ने तहसील कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी को प्रेषित ज्ञापन कि उपजिलाधिकारी रिचा सिंह को सौंपते हुए कहा कि लालकुआं में बस अड्डा, पार्किंग स्थल, फायर स्टेशन ,क्रकेट स्थल सहित अन्य स्थलों को बनने कि मांग वर्षों से नगरवासियों में बनी हुई है उन्होंने कहा कि लालकुआ वासियों कि बर्षो पुरानी मागों पर आज तक किसी भी जनप्रतिनिधी ने काम नही किया है तथा सभी जनप्रतिनिधी इन मागो को पुराने में नाकाम सबित रहे है।वही नगर में उक्त जन समास्याओं के निस्तारण के लिए नगर में उपयोग जगह न होने का रोना रोकर हर बार बेवकूफ बनाया जाता है जबकि नगर में स्थित कारोड़ो रूपये की लीज निरस्त एंव लीज समाप्ति कि भूमि पर भूमाफिया कुडंली मारे बैठे हैं उन्होंने कहा कि यदि लीज निरस्त भूमि राजस्व के पास होती तो अब तक इस समास्या का समाधान हो गया होता परन्तु यहा के भूमाफिया को कई स्थानीय जनप्रतिनिधियों का संरक्षण प्राप्त है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा पूर्व में ज्ञापन दिये जा चुके है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई हैं उन्होंने चेतवानी देते हुए कहा कि यदि 15 दिन के भीतर नगर वासियों कि मूलभूत समास्या एंव भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई नही कि गई तो तुम्हें सड़कों पर उतरने को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। दौरान कई उत्तराखंड बेरोजगार संगठन के कई लोग मौजूद रहे। इस दौरान उपजिलाधिकारी रिचा सिंह ने बताया कि उन्हें उत्तराखंड बेरोजगार संगठन द्वारा एक ज्ञापन लीज निरस्त भूमि पर कार्रवाई करने को लेकर मिला है जिसको कार्रवाई हेतु वे जिलाधिकारी को भेजेंगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *