सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
मंगलवार को एक कार अनियंत्रित होकर सरयू नदी में गिर गई। स्थानीय लोगों ने वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकाला और एक निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया। डाक्टरों के अनुसार तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं जबकि चालक को हल्की चोंटे हैं। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
कोरोना कर्फ्यू के दौरान वाहनों पर पुलिस का शिकंजा धीमा पड़ गया है। मंगलवार को होंडा सिटी कार यूके 04 क्यू 0599 तेज गति से नगर से बिलौना की तरफ जा रही थी। सैंज के समीप ठंडी रोड में अनियंत्रित होकर सरयू नदी में गिर गई। स्थानीय लोगों के अनुसार कार की गति काफी तेज थी। वाहन चालक मोहित दानू 24 वर्ष, वरुण 24 वर्ष, मोहित कुमार 21 वर्ष, गौरव सिंह गढ़िया 24 वर्ष सभी मंडलसेरा निवासी घटना में घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने कार गिरते ही रेस्क्यू का मोर्चा संभाल लिया। उन्होंने चारों को कार से बाहर निकाला और एक आल्टो वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया। डाक्टरों के अनुसार चालक को कम चोटें हैं। जबकि अन्य के सिर और शरीर के अंदुरुनी हिस्सों में चोटें हैं। उनका उपचार चल रहा है। घटना स्थल पर पहुंचे वरिष्ठ एसएसआइ खष्टी बिष्ट ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि बिना मतलब घरों से बाहर निकलने वालों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है। दुर्घटनाग्रस्त कार में चारों युवक थे और चालक का लाइसेंस भी चैक किया जा रहा है।
हल्द्वानी ब्रेकिंग : सड़क किनारे पड़ा मिला नवजात का शव, जांच में जुटी पुलिस
बागेश्वर: अनियंत्रित कार सरयू नदी में गिरी, तीन लोग गंभीर घायल
नैनीताल जिले में कोरोना कर्फ्यू लागू – जानें गाइडलाइन के महत्वपूर्ण बिंदु
उत्तराखंड : दर्दनाक सड़क हादसा, 200 मी. गहरी खाई में जा गिरी मारूती कार, शिक्षक व उनकी पत्नी की मौत
आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ. केके अग्रवाल का कोरोना से निधन
उत्तराखंड : जारी हुआ लिखित आदेश, 25 तक बढ़ा कोविड Curfew, विस्तार से पढ़िये पूरी ख़बर…
उत्तराखंड कोरोना अपडेट : थम नहीं रहा मौतों का सिलसिला, 3719 नए केस, 3647 मरीज हुए ठीक