सोमेश्वर: नशे में मदमस्त चाचा-भतीजा भिड़े, फिर पुलिस के हत्थे चढ़े

सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर (अल्मोड़ा)31 अगस्त, 2020 जिले के नाकोट गांव में चाचा-भतीजे को शराब का ऐसा नशा चढ़ा कि वो सब कुछ भूलकर आपस में…


सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर (अल्मोड़ा)
31 अगस्त, 2020
जिले के नाकोट गांव में चाचा-भतीजे को शराब का ऐसा नशा चढ़ा कि वो सब कुछ भूलकर आपस में ही झगड़ा-फसाद पर उतर आए। पुलिस को गांव जाकर इन्हें गिरफ्तार करना पड़ा। नियम-कानून तोड़ने वालों पर सोमेश्वर पुलिस सख्ती दिखा रही है। सोमेश्वर थाना क्षेत्र में अन्य नियम तोड़ने पर कुल 33 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 12,150 रूपये का जुर्माना वसूला गया है।
थाना सोमेश्वर पुलिस ने शराब पीकर झगड़ा-फसाद कर रहे दो व्यक्तियों को पुलिस अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया है। मामला थाना क्षेत्र के पातलीबगड़ इलाके के नाकोट गांव का है। जहां चाचा-भतीजा शराब के नशे में मदमस्त होकर झगड़ा कर रहे थे और शांति भंग कर रहे थे। पुलिस आपस में झगड़ रहे प्रमोद सिंह गंगोला पुत्र भूपेन्द्र सिंह तथा सुंदर सिंह गंगोला पुत्र दलीप सिंह को पुलिस एक्ट की धारा-81 के तहत गिरफ्तार कर लिया और सरकारी अस्पताल सोमेश्वर में उनका चिकित्सीय परीक्षण कराया। बाद में दोनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया, जिन्हें 500-500 रूपये का जुर्माना दाखिल करने पर थाने से छोड़ दिया गया।
इसके अलावा चेकिंग के दौरान यातायात नियम तोड़ने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई जारी हैं। नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 19 वाहन चालकों का मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत चालान किया गया और मौके पर ही चालकों से 9,000 रूपये का संयोजन शुल्क वसूला गया। इनमें से एक दोपहिया वाहन चालक द्वारा बिना ड्राईविंग लाइसेंस के खतरनाक तरीके से वाहन चलाने पर चालान न्यायालय प्रेषित किया गया। कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने पर 7 व्यक्तियों का चालान महामाही अधिनियम के तहत किया गया। जिनसे कुल 900 रूपये का जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा सोमेश्वर पुलिस ने न्यूसेंस फैलाने वाले 5 व्यक्तियों का पुलिस अधिनियम में चालान कर उनसे कुल 1250 रुपया जुर्माना वसूला।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *